Advertisement
trendingPhotos2599291
photoDetails1hindi

Dry Skin: इन 5 फेस पैक की मदद से रूखी त्वचा हो जाएगी मुलायम, जानिए कैसे करें यूज

5 Tips to Soothe Your Dry Skin: बहुत से लोग रूखी त्वचा से परेशान रहते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए जितना हो सके पानी पीएं. साथ ही अपने स्किनकेयर रूटीन में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल करें, जो ज्यादा हाइड्रेटिंग होते हैं. इसके अलावा आप रूखी त्वचा से निपटने के लिए होममेड फेस पैक भी आजमा सकते हैं. ये आपकी त्वचा को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज करने का काम करेंगे. आप कई तरह की प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल करके ये फेस पैक (Face Pack) बना सकते हैं. 

एलोवेरा और खीरे का फेस पैक

1/5
एलोवेरा और खीरे का फेस पैक

-एक बाउल में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल लें.

-इसमें कद्दूकश किया हुआ खीरा मिलाएं. -फिर इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. -अब इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. -इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें.

बेसन और दही का फेस पैक

2/5
बेसन और दही का फेस पैक

-एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेसन और एक बड़े चम्मच दही लें.

-इसे अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट बना लें. -इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. -फिर इसे पूरी तरह से सूखने दें. -इसके बाद त्वचा ही मसाज करते हुए इसे साफ करें. -इसके बाद चेहरे को हल्के गर्म पाने से धो लें.

ओट्स और शहद का फेस पैक

3/5
ओट्स और शहद का फेस पैक

-मिक्सिंग बाउल में एक बड़ा चम्मच पिसा हुआ ओट्स लें

-अब इसमें  आधा बड़ा चम्मच शहद मिलाएं.  -फिर इन दोनों को अच्छी तरह मिलाएं.  -इस अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं.  -इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें.  -इसके इसे सादे पाने से धो लें.  -हफ्ते में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

संतरे का रस और ओट्स का फेस पैक

4/5
संतरे का रस और ओट्स का फेस पैक

-एक बाउल में आधा कप ताजा संतरे का रस लें.  -फिर इसमें दो बड़े चम्मच ओट्स मिलाएं.  -अब इसे थोड़ी देर रस में भीगने दें.  -इसके बाद इस मिश्रण को अपने पूरे चेहरे और गर्दन लगाएं.  -इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें.  -इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें और अपना पसंदीदा मॉइस्चराइजर लगाएं.

पपीते का फेस पैक

5/5
पपीते का फेस पैक

-पके पपीते को काट लें और इसके दो छोटे क्यूब्स लें.  -इसे एक बाउल में निकाल लें.  -अब इसे अच्छे से मैश कर लें.  -फिर इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं.  -इस पपीते के पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.  -इसे 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें.  -इसके बाद इसे साफ कर लें.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़