अमेजन पर OnePlus 13 (12GB, 256GB) मिडनाइट ओशन की कीमत 72,999 रुपये रखी गई है, लेकिन इस पर कई आकर्षक छूट और ऑफर मिल रहे हैं. अभी, अमेजन 4% का डिस्काउंट दे रहा है, जिससे फोन की कीमत 69,999 रुपये हो जाती है.
अगर आपके पास पुराना OnePlus 12 (16GB, 512GB) है और वो अच्छी कंडीशन में है, तो आप उसे एक्सचेंज करके Amazon से 28,500 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. इस तरह फोन की कीमत सिर्फ 41,499 रुपये रह जाएगी. इसके अलावा, अगर आपके पास ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको अतिरिक्त 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी OnePlus 13 की कीमत सिर्फ 36,499 रुपये हो जाएगी.
OnePlus 13 में बहुत ही शानदार डिस्प्ले है. इसमें 2K का रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट है, जिससे वीडियो और गेम्स बहुत ही स्मूथ चलते हैं. यह डिस्प्ले इतना अच्छा है कि इसे DisplayMate A++ रेटिंग मिली है. इसमें RadiantView तकनीक भी है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखती है.
OnePlus 13 में तीन बेहतरीन कैमरे हैं: 50MP का मेन कैमरा (Sony LYT-808 सेंसर के साथ), 50MP का 3X ज़ूम वाला टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा. इसमें Clear Burst, Action Mode और Dual Exposure Algorithm जैसे फीचर्स हैं.
OnePlus 13 बहुत ही पतला और हल्का है. इसका वजन सिर्फ 210 ग्राम है और मोटाई सिर्फ 8.5 mm है. यह तीन अलग-अलग रंगों में आता है: मिडनाइट ओशन (माइक्रोफाइबर वेगन लेदर), आर्कटिक डॉन (ग्लास कोटिंग) और ब्लैक इक्लिप्स. इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी है. इसकी स्क्रीन और फोन की मजबूती के लिए SGS सर्टिफिकेशन और मिलिट्री-ग्रेड टेस्टिंग भी हुई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़