Prediction for 2025: साल 2025 की शुरुआत ही कई खौफनाक घटनाओं से हुई. अभी लॉस एंजेलिस से लेकर महाकुंभ तक की आग चर्चा में बनी है. साल 2025 मंगल का वर्ष है और इसे लेकर जो भविष्यवाणियां की गईं थीं, वे सच होती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Mangal Grah Effect in 2025 : साल 2025 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गईं थीं. इसमें बाबा वेंगा, नास्त्रेदमस से लेकर ग्रह-नक्षत्र की गणना करने वाले मौजूदा ज्योतिषविद भी शामिल हैं. इनमें से कई भविष्यवाणियों तो भारी तबाही से जुड़ी हैं. अभी नया साल शुरू हुए 20 दिन ही बीते हैं और अब तक देश-दुनिया में जो दुर्घटनाएं, हादसे या तबाही हुई हैं, उसने पूरे साल को लेकर चिंता में डाल दिया है कि कहीं ये भविष्यवाणियां सच हुईं तो दुनिया में तबाही मच जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ की तरह हज में भी लगी थी भीषण आग, 217 की मौत, फिर सऊदी ने किया ऐसा इंतजाम, जानकर रह जाएंगे दंग
आग ने मचाई भारी तबाही
अभी लॉस एंजेलिस की भयंकर आग में भारी नुकसान हो चुका है, कई मौतें हुईं. वहीं प्रयागराज में चल रहे कुंभ में भी आग लग गई. सौभाग्यवश और मुस्तैदी के चलते इस पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया लेकिन इन दोनों घटनाओं
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
इस साल का राजा 'मंगल ग्रह'
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2025 के राजा मंगल ग्रह हैं. अप्रैल से सूर्य बाकी साल के राजा होंगे. मंगल ग्रह अग्नि तत्व प्रधान है. इसलिए मंगल को अंगारक और भौम भी कहा जाता है. साथ ही लाल रंग के मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह भी माना गया है. मंगल ग्रह की स्थिति देश-दुनिया में आग, भूकंप, हिंसा जैसी दुर्घटनाओं का कारण बनती है.
यह भी पढ़ें: मक्का की मस्जिद में 200 आतंकी, काबा के सामने बंधक बने नमाजी...हमले से दुनिया में मच गया था तहलका
वर्तमान में मंगल कर्क राशि में मौजूद हैं और 21 जनवरी 2025 से वक्री होने जा रहे हैं. इससे मंगल कर्क राशि से उल्टी चाल चलते हुए मिथुन राशि में एंट्री लेंगे. ज्योतिषियों की मानें तो मंगल का वक्री होना एक ओर कुछ खास राशि वालों की समस्याएं बढ़ा सकता है. वहीं देश-दुनिया में कई बदलावों जैसे-राजनीतिक, आर्थिक बदलाओं, दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. जाहिर है 20 जनवरी को ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद पूरी दुनिया में कई बड़े बदलाव आएंगे क्योंकि ट्रंप पहले ही इन्हें लेकर घोषणाएं कर चुके हैं.