Karz Mukti Ke Upay: नए साल में कर्ज से चाहते हैं मुक्ति, वास्तु के इन उपायों को तुरंत अपनाएं
Advertisement
trendingNow12560465

Karz Mukti Ke Upay: नए साल में कर्ज से चाहते हैं मुक्ति, वास्तु के इन उपायों को तुरंत अपनाएं

Karz Mukti Ke Upay: इंसान कमाने के बाद भी कर्ज में डूबा रहता है. ऐसे में अगर वास्तु के उपाय को अपना लिया जाए तो कुछ हद तक इससे छुटकारा पा लेता है. तो चलिए जानते हैं वास्तु के उपाय को अपनाकर कर्ज मुक्ति के उपाय.

Karz Mukti Ke Upay: नए साल में कर्ज से चाहते हैं मुक्ति, वास्तु के इन उपायों को तुरंत अपनाएं

Karz Mukti Ke Upay: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत ही विशेष महत्व माना जाता है.अगर किसी व्यक्ति के घर में वास्तु का दोष होता है तो इंसान खूब कमाने के बाद भी कंगाल रहता है. वहीं वास्तु दोष के कारण कई बार परिस्थितियां अनुकूल नहीं बन पाती है. इंसान कमाने के बाद भी कर्ज में डूबा रहता है. ऐसे में अगर वास्तु के उपाय को अपना लिया जाए तो कुछ हद तक इससे छुटकारा पा लेता है. तो चलिए जानते हैं वास्तु के उपाय को अपनाकर कर्ज मुक्ति के उपाय.

किस दिशा में रखें तिजोरी

वास्‍तु के नियम के मुताबिक अगर आप कर्ज से परेशान चल रहे हैं और घर में तरक्की आ रही है तो तिजोरी को उत्तर दिशा में रख दें. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और माता लक्ष्मी का आगमन सुनिश्चित हो जाता है. क्योंकि इस दिशा में माता लक्ष्मी और कुबेर का वास माना गया है.

किस दिन लौटाएं कर्ज

अगर आपने किसी व्यक्ति से कर्ज लिया है तो उसे लौटा दें. हालांकि, कर्ज लौटाने के लिए ने के लिए मंगलवार का दिन सबसे सही माना गया है. क्योंकि अगर आप मंगलवार के दिन कर्ज लौटाते हैं तो जल्दी ही आपके अन्य सारे कर्ज उतर जाएंगे और आपके घर में पैसों की आमद दिखेगी.

पीपल के पेड़ की करें पूजा

कर्ज को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करे. इस दिन सुबह नहा-धोकर पीपल के पेड़ के पास पहुंचे और उसके जड़ के पास दीपक जलाएं. इसके अलावा पीपल की परिक्रमा करते हुए समस्या से मुक्ति पाने को लेकर प्रार्थना करें. मान्यता है कि इस उपाय को अगर सच्चे मन से करते हैं तो धन की आमद बढ़ती है और कर्ज कम होने लगता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news