Guru Vakri 2024: गुरु ग्रह को ज्योतिष में देवगुरु का दर्जा दिया गया है. साथ ही गुरु ग्रह को बहुत शुभ माना गया है. कुछ ही दिन बाद गुरु वक्री होने जा रहे हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव 3 राशियों पर पड़ेगा.
Trending Photos
Jupiter Retrograde 2024: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को महत्वपूर्ण दर्जा दिया गया है. गुरु ग्रह सुख-सौभाग्य, ज्ञान, गुरु, यश के दाता हैं. कुंडली में गुरु ग्रह शुभ स्थिति में हो तो जातक बहुत यश पाता है. वह बहुत ज्ञान पाता है, उसका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. उसे खूब मान-सम्मान मिलता है. गुरु ग्रह 1 साल में राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह गुरु ग्रह का एक राशि चक्र पूरा करने में और एक ही राशि में वापस लौटने में 12 साल का समय लग जाता है. इस समय गुरु वृषभ राशि में है. 12 साल बाद गुरु वृषभ राशि में हैं और सीधी चाल चल रहे हैं. 9 अक्टूबर 2024 को गुरु वृषभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. गुरु साल 2025 में 4 फरवरी 2024 तक उल्टी चाल चलेंगे. इसका सभी राशियों पर असर होगा और विशेषतौर पर 3 राशि वालों पर बहुत शुभ असर होगा.
यह भी पढ़ें: 89 दिनों तक देवगुरु बृहस्पति देंगे दुनिया का हर सुख, इन राशि वालों के घर में बहकर आएगा पैसा
गुरु बदलेंगे 3 राशि वालों की किस्मत
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को गुरु की उल्टी चाल हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. धन लाभ होगा. नए स्त्रोतों से पैसा मिलेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके काम की तारीफ होगी. घर में सुख-शांति रहेगी. अपनों के साथ अच्छा समय बीतेगा. किसी को पैसा उधार दिया था तो वो अब वापस मिल सकता है
यह भी पढ़ें: सोते समय इस दिशा में सिर करने से खूब धन लाभ होता है, धड़ाधड़ मिलता है प्रमोशन.
कर्क राशि : वक्री गुरु कर्क राशि वालों को खासा लाभ देंगे. गुरु की उल्टी चाल इन लोगों को हर कदम पर किस्मत का साथ दिलाएगी. कोई विवाद या मुकदमा चल रहा था, तो उससे निजात मिलेगी. कोई इच्छा पूरी हो सकती है. बेवजह के खर्चों से अब राहत मिलेगी. साथ ही इनकम भी बढ़ेगी. इससे आप बचत करने में भी कामयाब होंगे. अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि : वश्चिक राशि वालों को गुरु की वक्री चाल भौतिक सुख देगी. करियर में सफलता मिलेगी. पद, पैसा मिलने के साथ मान-सम्मान भी मिलेगा. प्रमोशन मिलने के योग हैं. वहीं व्यापारी जातकों को भी मुनाफा मिलेगा. लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)