Trending Photos
Jupiter Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. हर ग्रह के गोचर का शुभ और अशुभ प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलता है. नौ ग्रहों में गुरु बृहस्पति की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. बता दें कि गुरु को सुख-समृद्धि, धन-वैभव, मान-सम्मान का कारक माना जाता है. गुरु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब 1 साल का समय लगता है.
वर्तमान में गुरु शुक्र की राशि वृषभ में विराजमान हैं और 15 मई 2025 को बुध की स्वराशि मिथुन में गोचर करेंगे. ऐसे में 2025 में 4 राशियों को विशेष लाभ होने वाला है.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु का गोचर कुछ राशि वालों के लिए वरदान साबित होगा. इस समय भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.संतान की ओर से कोई गुड न्यूज मिल सकती है. शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिलेगी, करियर में आ रही परेशानी दूर होंगी. नौकरीपेशा लोगों को वेतनवृद्धि के साथ पदोन्नति मिलेगी. समाज में मान- सम्मान की बढ़ोतरी होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा. हर क्षेत्र में सफलता और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं.
तुला राशि
गुरु के राशि परिवर्तन से जातकों की किस्मत बदल सकती है. इस अवधि में भाग्य का साथ मिलने से सभी बिगड़े काम बनेंगे. लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत है. आर्थिक तंगी से निजात मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए और अटके काम पूरे होंगे. उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी होगी. संतान सुख मिलेगा. साथ ही, आत्मविश्वास बढ़ेगा.
सिंह राशि
गुरु का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए अनुकूल सिद्ध होगा. आय में इस समय जबरदस्त बढ़ोतरी है. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि होगी. कोई संपत्ति आदि खरीद सकते हैं. निवेश के लिए ये समय उत्तम रहेगा. इस समय शेयर मार्केट में मुनाफा होगा. संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. लव लाइफ अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु ग्रह का गोचर शुभ फलदायी रहेगा. इस अवधि में आकस्मिक धनलाभ होगा. परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. इनकम में इस समय बढ़ोतरी होगी, आय के नए स्तोत्र बनेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. इस समय नए और बेहतरीन अवसर मिलेंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)