Diwali Diya Vastu Tips: दिवाली पर दीये जलाना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन अगर दीये वास्तु के हिसाब से जलाए जाएं तो उसा लाभ पूरे परिवार को साल भर मिलता है. मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर ऐसे घर में स्थाई बसेरा बना लेती हैं.
Trending Photos
Lighting Lamps on Diwali as Per Vastu Shastra: सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्व दिवाली के आगमन के साथ ही बाजार में रौनक आ गए है. इस त्योहार पर विधि-विधान के साथ मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का भी विधान है. साथ ही भगवान राम चंद्र के प्रतिमा के आगे दीया जलाकर परिवार पर सुख-समृद्धि बरसाए रखने की कामना की जाती है. कहते हैं कि अगर दिवाली पर दीया न जले तो वह अशुभ शक्तियों को घर में आने का न्योता दे देता है.
दीयों का पर्व होता है दिवाली
इस साल दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इस दिन जो जातक सच्चे मन से मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं, उन्हें शुभ फल प्राप्त होते हैं और वे धन-दौलत समेत अच्छी सेहत हासिल करते हैं. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार दिवाली यानी दीपावली का ही दूसरा रूप है. इस दिन घर के मंदिर समेत विभिन्न कोनों पर दीये जलाकर जरूर रखने चाहिए.
प्रदोष काल में दीये जलाना शुभ
मान्यता है कि दिवाली पर जब सूर्यास्त हो जाए तो सबसे पहले पूजा-आरती के बाद घर के मंदिर में घी का दीया जलाकर रखना चाहिए. इसके बाद घी या सरसो तेल भरकर घऱ के विभिन्न हिस्सों में दीये जलाकर रखने चाहिए. कहते हैं कि प्रदोष काल में दीये जलाकर रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होते हैं और वे जातक पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार जलाएं दीपक
सनातन धर्म के विद्वानों के मुताबिक दिवाली पर वास्तु शास्त्र के मुताबिक दीया जलाने पर विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. अगर आप घर के मंदिर में दीया जला रहे हैं तो उसकी सभी दिशाएं अति शुभ होती हैं. वहीं रसोई में दीया जलाने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा में शुभ मानी जाती है. ऐसा करने से सालभर रसोईघर का भंडार भरा रहता है और परिवार के लोग स्वस्थ जीवन का आनंद लेते हैं. रसोई घर के साथ ही लिविंग रूम में भी दीपक जरूर जलाया जाना चाहिए, जिससे परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)