वो महिला जो बात बात पर देती है गाली, खराब होने लगता है यह ग्रह, व्यापार में बर्बादी और छूटती है नौकरी
Advertisement
trendingNow12604014

वो महिला जो बात बात पर देती है गाली, खराब होने लगता है यह ग्रह, व्यापार में बर्बादी और छूटती है नौकरी

Budh Astrology: कुछ महिलाओं को बात-बात पर गाली देने की आदत होती है. उनकी इस आदत से उनके ग्रह खराब होते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.

Budh Grah Astrology

Budh Grah Astrology: पुरुषों का गाली देना तो अक्सर देखने को मिल जाता है लेकिन आजकल कई महिलाएं भी बात-बात पर गाली देती हैं. गाली देने की उनकी इस आदत से उनकी छवि तो खराब होती ही है साथ ही इसका नकारात्मक प्रभाव उनके ग्रहों पर भी (Planet Bad Impacts) पड़ता है जिससे गाली देने वाली इन महिलाओं को कई परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें कि आखिर गाली देने वाली महिलाओं का कौन सा ग्रह खराब होता है और फिर जातक पर इस तरह के बुरे प्रभाव पड़ने लगते हैं. 

गाली देने से खराब होता है यह ग्रह
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बात बात पर गाली देने वाले लोगों के कुछ ग्रह बुरी तरह प्रभावित होते हैं जिसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिलता है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में बुध (Budh Dev) को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है जो वाणी और बुद्धि के कारक माने जाते हैं. जब महिलाएं हमेशा ही गाली देती रहती है तो उनका बुध ग्रह (Budh Grah) खराब हो जाता है और कमजोर बुध से जीवन पर कई नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं.

खराब बुध की पहचान कैसे करें (Bad Mercury Symptoms)
बुध के खराब होने से कई तरह की मानसिक परेशानियां महिला को घेरने लगती हैं. 
बुध के खराब होने से महिलाओं में एकाग्रता में कमी आने लगती है. 
बुध के खराब होने से स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है.
बुध के खराब होने से महिला हमेशा चिंता और अवसाद में ही रहती है. 
बुध के खराब होने से निर्णय लेने में कठिनाई आने लगती है.
बुध के कमजोर होने से संचार में मुश्किल आती है. 
बुध के कमजोर होने से जातक गलतफहमी का शिकार होने लगता है. 
बुध के कमजोर होने से दूसरों से मतभेद, झगड़े बढ़ जाते हैं.
शिक्षा में बाधा, कार्यक्षेत्र में खराब प्रदर्शन भी बुध के कमजोर होने की निशानी है.
व्यापार में हानि, नौकरी में परेशानी जैसी मुश्किलें बुध के कमजोर होने से ही होती हैं. 

कमजोर बुध को मजबूत करने के उपाय (Budh Ke Upay)
बुध ग्रह खराब न हो इसके लिए वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी है. 
लड़ाई-झगड़ा से बचना. 
और गाली जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल भूलकर भी न करना ही बुध को मजबूत कर सकता है.
बुधवार का व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा करने से लाभ हो सकता है. 
अपने ज्योतिषाचार्य की सलाह पर 8 पन्ना रत्न धारण किया जा सकता है, इससे बुध की स्थिति मजबूत हो सकती है. 
बुध ग्रह से संबंधित मंत्रों का जाप किया जा सकता है. 
स्वस्थ जीवनशैली अपनाने से भी लाभ हो सकता है. भरपूर नींद, नियमित व्यायाम और संतुलित आहार गुस्से पर नियत्रण के कारक हो सकते हैं. 

और पढ़ें-  Real Or Fake Sindoor: सिंदूर असली है या नकली कैसे करें पहचान, सुहागिनों के इस श्रृंगार का मां पार्वती, मां सीता से है गहरा नाता 

और पढ़ें- Garud Puran: पैसे लूटकर मौज करने वाले लुटेरों को मिलती है भयानक सजा, जानें क्या कहता है गरुड़ पुराण 

Trending news