Signs of Selfish Life Partner: अगर आप किसी के प्यार में पड़ गए है, तो उसके साथ सीरियस होने से पहले उसे चेक करें कि कहीं वो आपको बेवकूफ तो नहीं बना रहा है. हो सकता है वो आपके इमोशन और सीधेपन का फायदा उठाकर आपकी लाइफ से दूर हो जाए. आइये जानते हैं मतलबी पार्टनर की कुछ निशानियां...
Trending Photos
Do Not Fall In Love With Selfish Life Partner: अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसके दुख-सुख में आपको साथ देना लाजमी है. रिश्ते में एक दूसरे की परवाह बहुत जरूरी होती है. इससे रिलेशन स्ट्रॉन्ग होता है, साथ एक दूसरे पर भरोसा बढञता है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पार्टनर से हटकर सिर्फ खुद की परवार होती है. वो केवल अपने खुशियों और कंफर्ट के बारे में सोचते हैं. आपके दुखी या खुश रहने से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आप गलत इंसान से प्यार तो नहीं कर बैठे हैं. जो आपको दिन रात बस बेवकूफ बना रहा है. क्योंकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो केवल अपनी खुशियों और जरूरतों के लिए अपने पार्टनर को याद करते हैं. अपने लाइफ पार्टनर को चेक करने के लिए आप ये बातें ध्यान में रखें. ये निशानियां बताती हैं कि आपका पार्टनर मतलबी है...
1. हमेशा खुद की तारीफ करना
जो लोग स्वार्थी होते हैं, उनमें इमोशन की कमी होती है. ऐसे लोग सिर्फ खुद की अच्छाईयों को देखते हैं. ऐसे पार्टनर आपके लिए जरा सा करके खूब सारी तारीफ खुद ही कर लेते हैं. ये लोग हमेशा खुद की तारीफ करते हैं और खुद को आपके सामने ऊंचा दिखाते हैं. ये लोग आपको हमेशा याद दिलाते रहेंगे कि उन्होंने आपके लिए क्या-क्या किया है.
2. अपने तजुर्बे की एहमियत
हर व्यक्ति अपनी दिक्कत परेशानियों से कुछ न कुछ सीखता है. ऐसे में हर इंसान का तजुर्बा अपने में बड़ा ही होता है. अगर आपके रिलेशन में आपका पार्टनर आपको कम आंकता है और खुद के तजुर्बे को हमेशा आगे रखता है, तो उसके साथ सीरियस होने से पहले एक बार सोच लें. ये एक सेल्फिश नेचर के साथी का संकेत है.
3. डॉमिनेट करना
अगर आपका पार्टनर आपको हर बात में डॉमिनेट करता है, तो ये एक सेल्फिश इंसान की निशानी है. कई बार खुद की गलती होने पर भी आपका पार्टनर आपसे सॉरी नहीं बोलता है, बल्कि आपसे तेज आवाज में बात करना और गुस्सा करता है. ऐसे में आप उसके प्यार में पूरी तरह से डूबने से पहले थोड़ा संभल जाएं.