Extra Marital Affairs: नए पार्टनर के साथ फिजिकल होने की चाह या बढ़ती बोरियत? 20 लाख भारतीयों ने इस डेटिंग ऐप से क्यों जोड़ा नाता
topStories1hindi1557252

Extra Marital Affairs: नए पार्टनर के साथ फिजिकल होने की चाह या बढ़ती बोरियत? 20 लाख भारतीयों ने इस डेटिंग ऐप से क्यों जोड़ा नाता

Extra Marital Dating Apps: फ्रांस के एक डेटिंग ऐप के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद भारत में एक्सट्रा मैरिटल रिलेशनशिप का क्रेज तेज हुआ है. अब तक 20 लाख भारतीय उसका ऐप डाउनलोड कर चुके हैं. आखिर इसकी वजह फिजिकल होने की चाह है या बढ़ती बोरियत. 

Extra Marital Affairs: नए पार्टनर के साथ फिजिकल होने की चाह या बढ़ती बोरियत? 20 लाख भारतीयों ने इस डेटिंग ऐप से क्यों जोड़ा नाता

Extra Marital Dating Reasons: पश्चिमी देशों में पॉलीगेमी एक कॉमन शब्द है. इसका मतलब होता है कि एक पार्टनर के रहते हुए दूसरे के साथ संबंध रखना. यानी कि जीवनसाथी के साथ ही किसी अन्य के साथ भी रिलेशनशिप रखना. अब पॉलीगेमी का यह ट्रेंड भारत में भी बढ़ता दिख रहा है. भारत में तेजी से अपनी पैठ बढ़ा रहे फ्रांस के एक्स्ट्रा मैरिटल डेटिंग ऐप ग्लीडन (Gleeden App) का दावा है कि अब तक 2 मिलियन भारतीय उसे डाउनलोड कर चुके हैं. यानी 20 लाख भारतीय महिला-पुरुष अपने जीवनसाथी से इतर किसी अन्य की तलाश में हैं, जिससे वे अपनी लाइफ की बोरियत से बच सकें. 


लाइव टीवी

Trending news