कोरोना से लड़ाई में CM नीतीश को मिला RJD का साथ! जगदानंद सिंह बोले- विपक्ष सहयोग देने को तैयार
Advertisement
trendingNow1889721

कोरोना से लड़ाई में CM नीतीश को मिला RJD का साथ! जगदानंद सिंह बोले- विपक्ष सहयोग देने को तैयार

Bihar News: बिहार में बढ़ रहे कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि विपक्ष इस समय नीतीश कुमार की सरकार को हर तरह से सहयोग देने के लिए तैयार है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ है विपक्ष (फाइल फोटो)

Patna: बिहार देश के दूसरे राज्यों की तरह कोरोना महामारी की चपेट में है. बिहार सरकार लगातार लोगों की जानें बचाने के लिए प्रयास कर रही है. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी और विपक्ष कोरोना महामारी के इस दौर में सरकार को हर प्रकार से सहयोग देने को तैयार है.

उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि वह किस प्रकार का सहयोग विपक्ष से लेना चाहती है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर पार्टी के सभी विधायक और पार्टी के सभी इकाइयों सहित दल से जुड़े साथी पहले से ही अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं और अधिक से अधिक लोगों को जांच कराने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे दल के नेता संक्रमित लोगों के समुचित उपचार के साथ ही सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार के Oxygen आपूर्ति की कार्य योजना से HC नाखुश, DG हेल्थ को दिया यह निर्देश

जगदानंद सिंह ने कहा है कि वेंटिलेटर व ऑक्सीजन की व्यवस्था करना तो सरकार के ही अधिकार क्षेत्र में है. ऐसे में सरकार इस व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि राजद दल से जुड़े एक विधायक ने तो नवादा जिले में अपने निजी फंड से 50 बेड की व्यवस्था भी कर दी है.

 
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसे विपक्षी दलों से किस प्रकार का सहयोग चाहिए. अभी सबसे अधिक परेशानी ऑक्सीजन गैस को लेकर हो रही है जिसका आवंटन केंद्र सरकार करती है.अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेड की व्यवस्था सरकार करती है. दवाइयों पर नियंत्रण सरकार का है.

राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब इन संसाधनों को लेकर सरकार की वास्तविक स्थिति क्या है उसे सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए. सरकारी स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक महकमे के लोग भी अपनी जान पर खेलकर उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करते हुए अपने स्तर से बेहतर सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं. पर साधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार की है.  

श्री सिंह ने सरकार को मदद करने की इच्छा जताते हुए कहा कि राजद से जुड़े चिकित्सक और तकनीशियन पहले से ही नि:शुल्क सेवा दे रहे हैं. सरकार अपने स्तर से यदि इनकी सेवा लेना चाहती है तो वह जानकारी उपलब्ध कराये राजद के साथी सेवा देने को तैयार हैं.

 राजद प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि यदि सरकार को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है तो वह उनके हाथ में है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर हमारे सभी विधायक अपनी पुरी राशी आर्थिक सहयोग के रूप में  देने को तैयार हैं. 

साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले बार भी हमारे दल के विधायकों द्वारा सरकार को सहयोग दिया गया था पर उस राशि को कहां खर्च किया गया इसकी जानकारी भी सार्वजनिक होनी चाहिए. 
 
उन्होंने कहा कि तत्काल अभी 14-14 लिटर वाली कम से कम 100-100 गैस सिलेंडर सभी जिलों में उपलब्ध कराना जरूरी है.  जिलों की आबादी के अनुसार सिलेंडरों  की संख्या निर्धारित की जा सकती है. बड़े अस्पतालों सहित सदर अस्पतालों और रेफरल अस्पतालों में खराब पड़े वेंटिलेटर को तत्काल मरम्मत करवा कर उसे इस्तेमाल योग्य बनाया जाए और वेंटिलेटर के हिसाब से गैस की आपूर्ति बढ़ाई जाए.

उन्होंने पार्टी विधायकों और पार्टी के साथियों से कहा है कि वे अपने अपने क्षेत्रों में रहकर लोगों की सेवा करें और अपने स्तर से हर यैसा प्रयास करते रहें जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो और संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.

Trending news