Advertisement
trendingPhotos2450306
photoDetails1hindi

कहानी राजेश खन्ना की साली साहिबा की, जिन्होंने जीता था नेशनल अवॉर्ड, डिंपल कपाड़िया की थीं एकदम कार्बन कॉपी

डिंपल कपाड़िया के बारे में तो आप खूब जानते हैं. लेकिन क्या आप उनकी बहन के बारे जानते हैं? जिन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. ऐसी एक्ट्रेस जिन्होंने एक्टिंग भी की और कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के तौर पर काम किया. चलिए मिलवाते हैं राजेश खन्ना की साली साहिबा सिंपल कपाड़िया के बारे में.

1/7

राजेश खन्ना के परिवार के एक एक सदस्य के बारे में  लोग बखूबी जानते हैं? लेकिन क्या आप उनकी साली-साहिबा के बारे में जानते हैं. जी हां, डिंपल कपाड़िया की बहन. डिंपल ने तो हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया लेकिन आज बात होगी सिंपल कपाड़िया की, जिन्होंने एक्टिंग भी की और सफलता भी हासिल की. लेकिन जैसे ही उनकी किस्मत करियर के मामले में पलटी वैसी ही मौत ने दस्तक दे दी.

 

डिंपल कपाड़िया कुल तीन बहनें

2/7
डिंपल कपाड़िया कुल तीन बहनें

डिंपल कपाड़िया कुल तीन बहनें थीं. डिंपल, सिंपल और रीम कपाड़िया. रीम कपाड़िया को लेकर कहा जाता है कि ड्रग्स के ओवरडोज के चलते उनकी मौत हो गई थी. बात करें सिंपल की तो उनका जन्म 15 अगस्त 1958 को हुआ. सिंपल ने बहन डिंपल को देखकर फिल्मों में करियर बनाया.

अनुरोध फिल्म से डेब्यू

3/7
अनुरोध फिल्म से डेब्यू

डिंपल ने 70 के दशक में बॉलीवुड में अपनी पहुंच बना ली थी. उन्हें देखकर सिंपल कपाड़िया ने भी तय किया कि वह भी एक्टिंग करेंगी. बस फिर क्या साल 1977 में उन्होंने भी अनुरोध फिल्म से डेब्यू किया. पहली ही फिल्म उन्हें जीा राजेश खन्ना के अपोजिट मिल गई.

 

करीब 15 फिल्मों में काम किया

4/7
करीब 15 फिल्मों में काम किया

सिंपल का करियर ज्यादा लंबा चौड़ा तो नहीं था लेकिन उन्होंने करीब 15 फिल्मों में काम किया और कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर भी करियर की शुरुआत की. उन्होंने अमृता सिंह से लेकर श्रीदेवी तक के लिए कपड़े डिजाइन किए थे.

नेशनल अवॉर्ड मिला

5/7
 नेशनल अवॉर्ड मिला

एक्टिंग के ज्यादा उन्हें बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर उन्हें फेम मिला. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्हें रुदाली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था. उन्होंने डिंपल कपाड़िया की फिल्म के लिए कपड़े डिजाइन किए थे.

सिंपल कपाड़िया के पति कौन

6/7
सिंपल कपाड़िया के पति कौन

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिंपल ने साल 1992 में शादी करके घर बसा लिया था. उन्होंने रांजिदर सिंह शेट्टी से शादी की और दोनों को एक बेटा हुए करण कपाड़िया. मगर सिंपल की ये शादी टूट गयी थी. आज के समय में रिंकी खन्ना और ट्विंकल खन्ना के कजिन करण कपाड़िया फिल्मों में काम करते हैं.

 

सिंपल कपाड़िया की मौत कैसे हुई

7/7
सिंपल कपाड़िया की मौत कैसे हुई

सिंपल कपाड़िया को साल 2006 में कैंसर हो गया. करीब 3 साल उन्होंने कैंसर से जंग लड़ी और 10 नवंबर 2009 में उन्होंने अंतिम सांसें ली. तब उनकी उम्र 51 साल थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़