Advertisement
trendingPhotos1920692
photoDetails1hindi

Water Heater Rod इस्तेमाल करने वाले सावधान! याद रखें ये बातें नहीं तो लगेंगे बिजली के झटके

Water Heater Rod Safety Tips: सर्दी के मौसम में, ठंडे पानी से नहाने का खौफ आम बात है. कुछ लोग इस डर को दूर करने के लिए गीजर फिट करवा लेते हैं, लेकिन अधिकांश लोग अब भी वॉटर हीटर रॉड का उपयोग करते हैं. वॉटर हीटर रॉड का उपयोग करने के लिए, आपको सतर्क और एहतियाती रूप से काम करना पड़ता है. इसे एक रिस्की कार्य माना जाता है, क्योंकि छोटी सी भूल भी बड़ा नुकसान कर सकती है. 

 

होता करंट का खतरा

1/5
होता करंट का खतरा

Water Heater Rod काफी समय तक चलते हैं. आमतौर पर, वे 5 साल तक बिना किसी समस्या के चल सकते हैं. हालांकि, 2 साल पुराने वॉटर हीटर रॉड को इस्तेमाल करने में काफी खतरा होता है. इससे करंट भी लग सकता है.

लोकल हीटिंग रॉड से बचें

2/5
लोकल हीटिंग रॉड से बचें

पैसा बचाने के लिए लोग लोकल वॉटर हीटर रॉड खरीद लेते हैं. लेकिन यह कुछ दिन चलने के बाद ही काफी परेशान करते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि लोकल की बजाय ओरिजनल ही खरीदना चाहिए.

इस समय करें बंद

3/5
इस समय करें बंद

रॉड का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बाल्टी में डालने के बाद ही रॉड को ऑन करना चाहिए. अगर पहले ऑन करके डालेंगे तो करंट लगने का खतरा रहता है. 

साफ-सफाई भी जरूरी

4/5
साफ-सफाई भी जरूरी

Water Heater Rod को समय-समय पर साफ करते रहे. पानी में रहते-रहते रॉड खराब होने लगती है. गंदगी जमने से पानी भी देर से गर्म होता है. ऐसे में समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.

प्लास्टिक की बाल्टी

5/5
प्लास्टिक की बाल्टी

लोहे की बाल्टी में इलेक्ट्रिक रॉड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना से करंट लगने का डर ज्यादा होता है. इसलिए प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करना चाहिए. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़