Advertisement
trendingPhotos2118106
photoDetails1hindi

विक्की जैन ने कहा 'स्माइल' तो खिल उठा अंकिता लोखंडे का चेहरा, कपल के अंदाज ने बनाया फैंस को दीवाना, देखें फोटोज

Ankita Lokhande-Vicky Jain Photos: 'बिग बॉस 17' की जब-जब बात होगी, तब-तब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी को याद किया जाएगा. दोनों रिएलिटी शो के खत्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हाल ही में कपल को सेट पर देखा गया. इस दौरान अंकिता और विक्की काफी कमाल के अंदाज में नजर आए. वहीं, कपल का एक वीडियो भी सामने आया है, जो फैंस का दिल जीत रहा है. इस वीडियो में विक्की के 'स्माइल' कहते हैं कि अंकिता का चेहरे खिल जाता है. आइए देखते हैं दोनों सितारों की दिलकश फोटोज.

अंकिता और विक्की की जोड़ी

1/5
अंकिता और विक्की की जोड़ी

अंकिता और विक्की की जोड़ी को बिग बॉस के बाद से बहुत प्यार मिल रहा है. दोनों हमेशा अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं. साथ ही ट्रोलर्स के निशानों की भी परवाह नहीं करते हैं. विक्की और अंकिता, दोनों ही बिग बॉस के बाद से बहुत व्यस्त चल रहे हैं. अंकिता अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. 

विक्की का अंदाज आया फैंस को पसंद

2/5
विक्की का अंदाज आया फैंस को पसंद

पैपराजी के कैमरे के सामने आज विक्की ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. दरअसल, वो अंकिता के साथ पोज दे रहे होते हैं. इस दौरान अंकिता थोड़ी उदास नजर आती हैं. विक्की जैसे ही अपनी वाइफ से कहते हैं 'स्माइल', अंकिता का चेहरा खिल उठता है. फैंस को उनका यह अंदाज पसंद आ रहा है. 

खास है कपल का लुक

3/5
 खास है कपल का लुक

अंकिता और विक्की की जोड़ी के साथ-साथ उनके फैशन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. अंकिता को आज सिंपल व्हाइट कलर की साड़ी और लाइट मेकअप में देखा गया. वहीं, विक्की यूनिक स्टाइल का कोर्ट और पेंट पहने नजर आए. एक साथ कपल बहुत खूबसूरत नजर आ रहा है. 

फोटोज वायरल

4/5
फोटोज वायरल

जैसे ही अंकिता और विक्की को स्पॉट किया जाता है, मिनटों में फोटोज वायरल हो जाती हैं. आज भी दोनों के लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. देखते ही देखते दोनों की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. 

बिग बॉस 17 के बाद मिला और फेम

5/5
बिग बॉस 17 के बाद मिला और फेम

बता दें कि अंकिता सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं, मगर बिग बॉस 17 के बाद से उन्हें एक बार फिर लाइमलाइट मिल रही है. वहीं, विक्की की भी फैन-फॉलोइंग बहुत बढ़ गई है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़