Advertisement
trendingPhotos2431748
photoDetails1hindi

Photos: घर से तुरंत बाहर निकाल दें ये 5 चीजें, वरना परिवार को बना देंगी कंगाल; पाई- पाई को हो जाओगे मोहताज

Vastu Tips for Household Things: हम जाने- अनजाने घर में अक्सर बहुत सारी चीजें जमा कर लेते हैं, जिनका हम कोई खास इस्तेमाल नहीं करते. वास्तु शास्त्र की मानें तो इनमें से कई चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें घर में रखना आर्थिक तंगी को बुलावा देना होता है. इसलिए इन्हें जल्द से जल्द बाहर कर देना चाहिए. आइए जानते हैं कि वे 5 चीजें कौन सी हैं. 

 

टूटे हुए बर्तन

1/5
टूटे हुए बर्तन

वास्तु शास्त्रियों के मुताबिक घर में टूटे हुए बर्तन रखना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि जिन घरों में टूटे बर्तन रखे होते हैं, वहां पर दरिद्रता बहुत तेजी से अपने पांव पसारती है. लिहाजा जितना जल्दी हो सके, उन्हें तुरंत बाहर कर दें. 

 

जंग लगा हुआ लोहा

2/5
जंग लगा हुआ लोहा

वास्तुविदों के मुताबिक घर में लोहे की ऐसी चीजें, जिनमें जंग लग चुका है, उन्हें तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए. ऐसी जंग लगी चीजें बीमारी की वजह बनती हैं, जिनसे घर में रखा धन भी धीरे- धीरे खर्च होना शुरू हो जाता है. इसके अलावा पुरानी रद्दी भी निकाल देना चाहिए. 

 

टूटे हुए जूते चप्पल

3/5
टूटे हुए जूते चप्पल

अगर आपके घर में फटे या खराब जूते- चप्पल हों तो उन्हें वक्त रहते घर से बाहर कर देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को ग्रह दोष घेर लेता है, जिससे इंसान परेशानी में पड़ जाता है उसे तमाम संकट घेर लेते हैं. 

 

बंद पड़ी हुई घड़ी

4/5
बंद पड़ी हुई घड़ी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में अगर कभी घड़ी खराब हो जाए या चलना बंद कर तो उसे तुरंत ठीक करवाना चाहिए. अगर वह किसी वजह से चलने लायक न रहे तो उसे कबाड़ में दे देना चाहिए. घर में बंद पड़ी घड़ी का लगे रहना अशुभ माना जाता है. 

 

बिना चाबी वाला ताला

5/5
बिना चाबी वाला ताला

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में कोई ऐसा ताला है, जिसकी चाबी गुम हो गई हो या फिर ऐसा कोई चाबी है, जिसका ताला काम का नहीं रहा तो उन दोनों को घर से बाहर कर देना ही ठीक रहता है. ऐसा न करने पर नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश कर जाती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़