Vastu Tips: जब किसी व्यक्ति के घर में माता लक्ष्मी पहुचती हैं उससे पहले वह संकेत देती हैं. इन संकेतों को अगर आप समझ सकते हैं तो साफ पता चल जाता है कि आपके घर में जल्द ही पैसों की बरसात होने वाली है. यहां जानते हैं वो संकेत जिससे हो सकती है पैसों की बारिश.
काली चिटियों से तो कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन अगर यही ज्यादा संख्या में घर के अंदर घुस जाए तो लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन अगर ऐसा होता है तो समझें कि ये संकेत है लक्ष्मी के आगमन की.
आक यानि कि अकवन के पौधे के फूल को भगवान शिव पर अर्पित किया जाता है लेकिन अगर यह पौधा आपके घर के आगे उगता है तो यह शुभ माना जाता है.
यूं तो अगर छत पर बंदर आ जाए तो लोग डर के मारे उसे भगाने लगते हैं लेकिन अगर यही बंदर मंगलवार के दिन आपके छत पर पहुंच जाए तो समझिए कि मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.
अगर सुबह-सुबह गौ माता अचानक से आपके दरवाजे पर पधार गई तो इसे अच्छा माना जाता है. ये संकेत बताते हैं कि माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.
अगर आपके पूजा के लिए लाया हुआ नारियल खराब निकल गया है तो यह अशुभ माना जाता है. लेकिन, ये संकेत धन के आगमन की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़