Guess This Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो किसी एक फिल्म से इस कदर छा गए कि फिर उन्हें सालों तक उस फिल्म के लिए ही जाना जाता है. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन आज भी उन्हें उस एक फिल्म के लिए जाना जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की कमाई की थी. आज ये एक्ट्रेस अपना 33वां जन्मदिन मना रही है. क्या आपने इन्हें पहाचाना?
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं, जो एक फिल्म से इतने मशहूर हो गए कि लोग उन्हें सालों तक उसी फिल्म के लिए याद किया जाता है. ऐसी ही स्टार ये भी हैं. जिन्होने अपने करियर में कई फिल्में की, लेकिन आज भी उनको सिर्फ उनकी एक फिल्म के सबसे ज्यादा याद किया जाता है, जिसने उनको रातों-रात स्टार बना दिया था. इतना ही नहीं, ये फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. आइए जानते हैं इनके बारे में.
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद ये अचानक एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बन गईं, जहां इनको देख कर हर कोई हैरान रह गया था. हम यहां बला की खूबसूरत फातिमा सना शेख की बात कर रहे हैं, जिन्होंने आप 1997 में आई 'चाची 420' में नटखट भारती के किरदार में देख चुके हैं. फातिमा आज फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा है, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया और वो आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं.
फातिमा का जन्म 11 जनवरी, 1992 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां कश्मीरी मुसलमान खानदान से थी और पिता हिंदू. फातिमा को सबसे बड़ी पहचान आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से मिली, जिसमें उन्होंने रेसलर गीता फोगाट का रोल निभाया था. हालांकि, फातिमा का करियर ‘दंगल’ से काफी पहले शुरू हुआ था. ‘चाची 420’ के बाद बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म साल 2008 में आई ‘तहान’ थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया.
हालांकि, साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई. फातिमा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘दंगल’ में रोल पाने के लिए उन्हें 6 ऑडिशन देने पड़े थे. इस फिल्म के लिए उन्होंने पहलवानों की बॉडी लैंग्वेज और मूव्स समझने के लिए काफी मेहनत की थी. साथ ही उन्होंने फिजिकल ट्रेनिंग भी ली थी. ये फिल्म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई, जिसने दुनियाभर में 2070 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था.
इसके बाद फातिमा फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में भी नजर आईं, जिसमें अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरीना कैफ जैसे सितारे थे. हालांकि, ये फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसके अलावा फातिमा ‘सैम बहादुर’, 'लूडो', 'सूरज पे मंगल भारी' और 'अजीब दास्तानें' जैसी फिल्मों में भी काम किया. उनकी टोटल नेट वर्थ 15-20 से करोड़ है. आने वाले समय में वे अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो...इन डिनो’ में नजर आएंगी. फातिमा का अब तक का सफर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़