Advertisement
trendingPhotos2596337
photoDetails1hindi

सांसों के रास्ते आएगी मौत, अस्पताल पहुंचने का भी नहीं मिलेगा मौका...संभलकर यूं चलाएं रूम हीटर

Room Heater Side Effects: रूम हीटर सर्दियों में गर्माहट प्रदान करने का एक आसान और लोकप्रिय तरीका माना जाता है. लेकिन, इसके गलत इस्तेमाल से कई नुकसान भी हो सकते हैं, जिससे आप अस्पताल पहुंच सकते हैं. रूम हीटर से हेल्थ प्रॉब्लम्स समेत आग लगने या अन्य दुर्घटनाएं हो सकती हैं. इसलिए, रूम हीटर का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि आपको रूम हीटर इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

 

पानी से भरी बाल्टी

1/5
पानी से भरी बाल्टी

रूम हीटर कमरे की हवा को तो गर्म करता है लेकिन साथ में यह हवा में मौजूद नमी को सोख लेता है, जिससे आपको ड्राई स्किन की समस्यो हो सकती है. इससे बचने के लिए आप कमरे में पानी से भरी बाल्टी रख सकते हैं. 

 

हवा में नमी

2/5
हवा में नमी

पानी से भरी बाल्टी रखने पर कमरे में रूम हीटर चलाने से हवा में नमी बनी रहती है. हीटर चलाने से हवा में जो नमी खत्म हो जाती है उसे पानी से भरी बाल्टी बैलेंस कर देती है. इससे हवा में मॉइश्चर लेवल बैलेंस रहता है. 

 

ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें

3/5
ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें

रूम हीटर गर्म हवा छोड़ता है. इसलिए रूम हीटर को हमेशा ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें. इससे आग लगने का खतरा रहता है. आप रूम हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां से गर्म हवा पूरे कमरे में सर्कुलेट हो. 

 

वेंटिलेशन

4/5
वेंटिलेशन

रूम हीटर चलाते समय कमरे को पूरी तरह बंद न करें. इससे कमरे में घुटन हो सकती है. कमरे में वेंटिलेशन यानी हवा का आवागमन बहुत जरूरी है. इससे कमरे में ताजी हवा आती रहेगा. इसके लिए आप कमरे की खिड़की या दरवाजा थोड़ा सा खुला रख सकते हैं. 

 

ज्यादा देर तक न चलाएं

5/5
ज्यादा देर तक न चलाएं

रूम हीटर को बहुत ज्यादा देर तक न चलाएं. ज्यादा देर तक हीटर चलाने से वह ओवरहीट हो सकता है और उसमें आग लग सकती है. कमरा गर्म होने के बाद रूम हीटर को बंद कर दें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़