Advertisement
trendingPhotos1940103
photoDetails1hindi

World Cup 2023 के बीच में शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, पहली बार वनडे क्रिकेट में किया ये करिश्मा

Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बुधवार को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. शाहीन शाह अफरीदी ने सात पायदान की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ा है.

1/5

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बुधवार को आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गए जो उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. शाहीन शाह अफरीदी ने सात पायदान की छलांग लगाकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़ा है.

2/5

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की जीत में शाहीन शाह अफरीदी ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने 100वां वनडे विकेट भी लिया. शाहीन शाह अफरीदी ने 51 मैचों में इस आंकड़े को छुआ और सबसे तेजी से वनडे विकेटों का शतक पूरा करने वाले वह तीसरे गेंदबाज और पहले तेज गेंदबाज बन गए.

3/5

इस वर्ल्ड कप में वह सात मैचों में 16 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. भारत के मोहम्मद सिराज आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में तीसरे और स्पिनर कुलदीप यादव सातवें स्थान पर हैं.

4/5

बल्लेबाजों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर हैं. भारत के शुभमन गिल दूसरे, रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली सातवें स्थान पर है. ऑलराउंडर्स की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं. भारत के हार्दिक पांड्या एक पायदान गिरकर 11वें स्थान पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 13वें स्थान पर बने हुए हैं.

5/5

बता दें कि पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं. पाकिस्तान के इस घातक बॉलर ने वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 19 विकेट चटका दिए हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने इस दौरान एक बार पारी में 5 विकेट भी हासिल किया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़