Indian Origin Leaders: अमेरिका से लेकर रूस, ब्रिटेन और भी कई देशों में भारतीय मूल के नेता ऊंचे पदों पर बैठे हैं. फिलहाल जिन देशों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं. वहां भारतीय मूल के ये नेता राजनीति के शिखर पर बैठकर देश चला रहे हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से लेकर ब्रिटिश पीएम सुनक तक भारतीय मूल की प्रतिभा का डंका बज रहा है. वहीं अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए चल रही दावेदारों की दौड़ में भी कई भारतवंशी नेता शामिल हैं. एशिया से लेकर अमेरिका तक भारतीय नेताओं की काबिलियत का दुनिया लोहा मान रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ और नेताओं के बारे में जिनका रगों में भारतीय खून बह रहा है.
इन बड़े नामों के अलावा सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन की जड़े भारत के बिहार से जुड़ी हैं. वो पुजारी रह चुके हैं. उनके दादा गोपालगंज में रहते थे. वहीं पुर्तगाल (Portugal) के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा (Antonio Costa) के दादा लुई अफोन्सो मारिया डि कोस्टा भारत में गोवा के रहने वाले थे. उनके रिश्तेदार आज भी गोवा में मरगांव के नजदीक अबेद फारिया में रहते हैं. कोस्टा के पास भारत का OCI कार्ड यानी ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (Overseas Citizen of India) कार्ड है. जो उन्हें 2017 में पीएम मोदी (PM Modi) ने तोहफे में दिया था.
पीएम ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में हुआ था. उनके पिता डॉक्टर और मां एक क्लीनिक चलाती थीं. ऋषि के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था. ऋषि तीन बहन-भाई में सबसे बड़े हैं. वो हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करते हैं.
मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन की जड़े भारत से हैं. उनके मुताबिक बिहार और उत्तर प्रदेश का मॉरीशस से काफी पुराना और खून का रिश्ता है. उनके पूर्वज गया के रहने वाले हैं. वह जब भी भारत आते हैं, मंदिरों में दर्शन करते जाते हैं.
सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब दुनिया के सबसे प्रभावशाली मुस्लिमों की सूची के TOP 50 में जगह बना चुकी हैं. उनके पिता भारतीय मूल के थे. उन्होंने महिलाओं के उद्धार और देश की भलाई से जुड़े कई काम किए हैं.
सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विदेश में रहकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. ये भी भारतीय मूल के हैं. वो 2022 में सूरीनाम के राष्ट्रपति चुने गए हैं.
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं. वो 2020 में राष्ट्रपति बनें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़