Poisonous Plants: कुछ पौधे अपनी विषैली प्रकृति के कारण बेहद खतरनाक होते हैं. यहां तक कि कुछ पौधे तो ऐसे भी होते हैं जिनका सिर्फ छू लेना भी जानलेवा हो जाता है. आज हम आपको 5 ऐसे ही पौधों के बारे में बताएंगे जो अपनी जहरीली पहचान के लिए जाने जाते हैं और उनके संपर्क में आने पर गंभीर परिणान का सामना करना पड़ सकता है.
कहा जाता है कि इस पौधे का लगभग हर हिस्सा ज़हरीला होता है. काले जामुन की तरह दिखने वाले इसके फल को कई लोग स्वादिष्ट बिलबेरी समझ लेते हैं और उनकी मौत हो जाती है.
इस पौधे को आम तौर पर अरंडी के नाम से भी जाना जाता है. इसके बीजों में राइसिन नामक खतरनाक जहर पाया जाता है. अगर इसे गलती से छू लिया जाए या खा लिया जाए, तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
यह पौधा अपनी सतह पर फूरानोकौमारिन्स नामक रसायन छोड़ता है, जो स्किन पर गंभीर जलन और फफोले पैदा कर सकता है. अगर यह रसायन लंबे समय तक शरीर पर रहता है तो यह बेहद नुकसानदह साबित हो सकता है. इस पौधे को विशाल हॉगवीड के रूप में भी जाना जाता है.
इसे 'डरावना पेड़' भी कहा जाता है. इसकी छाल, पत्तियां और फल इतने जहरीले होते हैं कि इसे छूने या इसके नीचे खड़े होने से भी स्किन में जलन और जहर फैल सकता है.
यह सजावटी पौधा अत्यंत विषैला है. दिखने में ये बहुत ही सुंदर होता है. इसके पत्ते, फूल और बीज अगर गलती से छुए या खाए जाएं तो यह जानलेवा हो सकता है.
इन पौधों के संपर्क से बचने के लिए उचित सावधानी बरतना आवश्यक है. यदि गलती से इनके संपर्क में आएं तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट के अधार पर दी गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़