Advertisement
trendingPhotos2547821
photoDetails1hindi

बच्चों के लिए iPhone या iPad खरीदने का है प्लान? तो इन 5 चीजों का रखें ध्यान

Apple Settings for Childrens: अगर आप अपने बच्चों को iPhone या iPad खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इनमें कई बेहतरीन फीचर्स होते हैं. ये डिवाइस बच्चों को सीखने, खेलने और दूसरों से जुड़े रहने में मदद कर सकते हैं, लेकिन साथ ही इनका सही इस्तेमाल भी जरूरी है. हम आपको ऐसी सेटिंग्स बताते हैं, जिनसे आप अपने बच्चों के लिए इन डिवाइस को अच्छे से सेटअप कर पाएंगे. 

 

बच्चों के लिए अलग Apple ID बनाएं

1/5
बच्चों के लिए अलग Apple ID बनाएं

अपने बच्चे के लिए पेरेंटल कंट्रोल के साथ अलग Apple ID बना सकते हैं. इस ID के साथ आप अपने बच्चे के स्क्रीन टाइम को कंट्रोल कर सकते हैं. आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपका बच्चा किन ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड कर सकता है.

 

Quick Start का इस्तेमाल करें

2/5
Quick Start का इस्तेमाल करें

Quick Start एक आसान तरीका है, जिससे आप अपने बच्चे के नए iPhone या iPad को जल्दी से सेट कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप अपने फोन का इस्तेमाल करके अपने बच्चे के डिवाइस को सेट कर सकते हैं. आप अपने बच्चे के लिए सभी जरूरी सेटिंग्स, जैसे कि स्क्रीन टाइम और ऐप लिमिट्स सेट कर सकते हैं.

 

स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करें

3/5
स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करें

स्क्रीन टाइम लिमिट्स से आप अपने बच्चे के डिवाइस इस्तेमाल करने का समय सीमित कर सकते हैं. आप यह तय कर सकते हैं कि आपका बच्चा कितने घंटे तक डिवाइस का इस्तेमाल कर सकता है. आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपका बच्चा किन ऐप्स का कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकता है. 

 

फैमिली शेयरिंग का इस्तेमाल करें

4/5
फैमिली शेयरिंग का इस्तेमाल करें

फैमिली शेयरिंग की मदद से आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ Apple Music, Apple TV+, और Apple Arcade जैसे सब्सक्रिप्शंस शेयर कर सकते हैं. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ iCloud स्टोरेज भी शेयर कर सकते हैं. 

 

फैमिली चेकलिस्ट का इस्तेमाल करें

5/5
फैमिली चेकलिस्ट का इस्तेमाल करें

फैमिली चेकलिस्ट आपको अपने परिवार के लिए Apple डिवाइस का सबसे अच्छा इस्तेमाल करने में मदद करती है. इसमें कई टिप्स और ट्रिक्स शामिल हैं, जैसे कि अपने बच्चे के स्क्रीन टाइम को समय-समय पर अपडेट करना और लोकेशन शेयरिंग को चालू करना.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़