Advertisement
photoDetails1hindi

आ गई नई Tata Nexon Facelift, बस 4 iPhone 15 की कीमत में ले जाएं घर! 5 तस्वीरों में देखें डिजाइन

2023 Tata Nexon Facelift Launch: नई 2023 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 8.10 लाख रुपये से 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. यानी, इसका बेस वेरिएंट केवल 4 iPhone 15 Pro Max (1TB वेरिएंट) की कीमत में आ सकती है, जिसका दाम दो लाख रुपये है. 

Tata Nexon Facelift

1/5
Tata Nexon Facelift

नया नेक्सन मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 8,09,990 रुपये से 12,99,990 रुपये तक है जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमत 10,99,990 रुपये से 12,99,990 रुपये तक है.

Tata Nexon Facelift Engine

2/5
Tata Nexon Facelift Engine

इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन (120PS) और 1.5L डीजल इंजन (115PS) ऑप्शन है. पेट्रोल वेरिएंट चार गियरबॉक्स विकल्पों- 5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ उपलब्ध है. वहीं, डीजल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी का ऑप्शन है.

Tata Nexon Facelift Features

3/5
Tata Nexon Facelift Features

नेक्सन एसयूवी में बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, रियर डिफॉगर, एयर प्यूरीफायर, इनोवेटिव एक्स-प्रेस कूल फंक्शन, लेदरेट सीटें, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है.

Tata Nexon

4/5
Tata Nexon

इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम सहित कई प्रीमियम फीचर्स हैं. कार में 60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीटें, कपहोल्डर्स के साथ फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ एलईडी टेललैंप्स और वेलकम फंक्शन के साथ सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल भी हैं.

Tata Nexon Rivals

5/5
Tata Nexon Rivals

बाजार में नई नेक्सन का मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी एसयूवी से होने वाला है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़