Morning Tips: हर कोई चाहता है कि उसका पूरा दिन अच्छा जाए और कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. कहा जाता है कि अगर सुबह हम अच्छा काम करते हैं या फिर कुछ अच्छी चीज देखते हैं तो पूरा दिन अच्छा जाता है. वहीं, दूसरी तरफ अगर हम कोई दुखभरी खबर सुन लें, या फिर कुछ खराब चीज देख लें तो पूरा दिन खराब हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार सुबह-सुबह उठकर कुछ चीजों का दिखना बेहद अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि सुबह उठकर क्या देखना अशुभ होता है.
कई लोगों की आदत होती है कि सुबह उठकर शीशा देखते हैं और अपना चेहरा देखते हैं. शास्त्रों के अनुसार सुबह उठकर शीशा देखना अशुभ होता है. इससे नेगेटिविटी का सामना करना पड़ सकता है.
सुबह उठकर भूलकर भी अपनी या फिर दूसरों की परछाई नहीं देखनी चाहिए, ये अशुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इससे कार्यों में बाधाओं का सामना करना पड़ता है और असफलता हासिल होती है.
शास्त्रों के अनुसार सुबह-सुबह उठकर खंडित मूर्ति नहीं देखनी चाहिए. इससे पूरे दिन आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खंडित मूर्ति नहीं होनी चाहिए, अगर आपके घर में है तो तुरंत बाहर निकाल दें.
कई लोगों की आदत होती है कि रात में खाना खाकर अपने बर्तन झूठे ही रसोई में छोड़ देते हैं. ऐसा करना बहुत अशुभ होता है. सुबह सुबह गंदे बर्तन देखने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही मां लक्ष्मी की अप्रसन्नता झेलनी पड़ सकती है.
सुबह उठकर जंगली जानवरों की फोटो देखने से बचना चाहिए. इससे पूरे दिन आपके किसी न किसी से विवाद होते रहेंगे. लड़ाई-झगड़े भी झेलने पड़ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़