इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'द डीवाईआई हैक' (The DIY Hack) नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए शख्स ने कैप्शन में लिखा, "यदि आपके सोने और चांदी के काले हो गए हैं तो उन्हें साफ करने के लिए किसी आभूषण की दुकान पर न जाएं." वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को बोलते हुए सुना जा सकता है कि सावधान रहें, क्योंकि आधे गोल्ड आपके गायब भी हो सकते हैं.
पहला, दाग लगे हुए चांदी के आभूषणों का क्या करें? सबसे पहले आप दवाई से निकलने वाले एलुमिनियम फॉयल को छोटे-छोटे टुकड़े करके कटोरे में डाले और साथ में थोड़े टूथपेस्ट को डाले. साथ में एक चम्मच नमक भी डाले और व्हाइट वेनेगर भी उड़ेले. इन सब चीजों को डालने के बाद आखिरी में गर्म पानी डाले और धीमे-धीमे मिलाएं. इसके बाद आपके दाग लगे हुए चांदी को लिक्विड में डाले. कुछ ही देर बाद यह चमक जाएगा.
ऐसे ही सोने की चमक वापस पाने के लिए एक कटोरे में ज्वैलरी को रखें, फिर नमक और बेकिंग सोडा के साथ सफेद वेनेगर को मिलाएं. इसके बाद इसे मिलाकर सोने को बाहर निकालकर पोछें. यह बिल्कुल चमक जाएगा.
प्लेटिनम को चमकाने के लिए आपको साबुन को किसी कार्ड से खुरचकर किसी गिलास में डाले. फिर उसमें टूथपेस्ट को मिलाएं और पानी डालकर हिलाएं. फिर प्लेटिनम को मिलाकर बाहर निकाले. फिर यह चमक उठेगा.
डायमंड को चमकाने के लिए आपको सबसे पहले 30 डिग्री गरम पानी एक कटोरी में रखना चाहिए. उसमें थोड़ा सा डिश वॉश मिलाएं और फिर 10 मिनट के लिए डायमंड की ज्वैलरी को उसमें डुबोकर रखे. बाहर निकालने के बाद टूथ ब्रश से रगड़े. फिर सादे पानी में साफ करें. यह चमक जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़