IND vs PAK T20 World Cup India vs Pakistan Head to Head Records: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून (रविवार) को भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा. न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा. भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. वहीं, पाकिस्तान को उसके पहले मुकाबले में को-होस्ट अमेरिका ने हैरान कर दिया था. उसने डलास में सुपर ओवर तक पहुंचे मैच में जीत हासिल की थी. अब टूर्नामेंट के सबसे हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. उससे पहले हम आपको यहां टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बारे में बता रहे हैं...
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार 2007 में हुआ और ग्रुप राउंड में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया. डरबन में मैच टाई रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम भी 7 विकेट पर 141 रन ही बना सकी. मैच टाई हुआ और फिर बॉल आउट से फैसला हुआ. यह नियम फुटबॉल के पेनल्टी शूटआउट की तरह था. इसमें दोनों टीमों के 5-5 खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते हुए स्टंप पर गेंद मारने थे. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने स्टंप पर गेंद को मारा. पाकिस्तान के यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी ऐसा करने में नाकाम रहे और भारत 3-0 से बॉल आउट को जीत गया.
टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में भारत और पाकिस्तान की टीम दूसरी बार आमने-सामने हुई. इस बार मैच फाइनल था. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 157 रन बनाए. गौतम गंभीर ने 54 गेंद पर 75 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर सिमट गई. इरफान पठान और रुद्र प्रताप सिंह ने 3-3 विकेट लिए. भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप को आखिरी ओवर तक चले मैच को जीत लिया. जोगिंदर शर्मा की गेंद पर मिस्बाह ने श्रीसंत को कैच थमा दिया और टीम इंडिया चैंपियन बन गई.
टी20 वर्ल्ड कप का चौथा संस्करण श्रीलंका में खेला गया. सुपर-8 में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पाकिस्तानी टीम 19.4 ओवर में 128 रन पर सिमट गई. लक्ष्मीपति बालाजी ने 3 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह ने टीम इंडिया को 2-2 सफलता दिलाई. जवाब में भारत ने 17 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप का पांचवां संस्करण बांग्लादेश में आयोजित हुआ. मीरपुर में ग्रुप मैच के दौरान भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की. टीम इंडिया ने टॉस जीतकप पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 130 रन बनाए. अमित मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए. भारत ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने 32 गेंद पर नाबाद 36 और सुरेश रैना ने 28 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए.
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच छठा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. टीम इंडिया ने अपने होमग्राउंड पर पाकिस्तानी टीम को धूल चटा दी. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान 18 ओवर में 5 विकेट पर 118 रन ही बना सका. भारत ने 15.5 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने एक बार फिर पाकिस्तानी टीम की धुनाई की. उन्होंने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में स्कोर 6-0 हो गया. सभी जीत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही मिली.
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बाद ओमान-दुबई में हुआ. भारत मेजबान था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसने मैचों का आयोजन ओमान-दुबई में करवाया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-12 का मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया. विराट कोहली भारत के और बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान थे. बाबर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. शाहीन अफरीदी ने भारत को शुरुआती झटके दिए. उन्होंने ओपनर्स रोहित शर्मा (3) और केएल राहुल (0) को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भारत ने किसी तरह 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बना लिए. कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 30 गेंद पर 39 रन का योगदान दिया. शाहीन ने 3 और हसन अली ने 2 विकेट लिए. इसके बाद पाकिस्तानी पारी में भारत का कोई भी भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद पर 79 और बाबर आजम ने 52 गेंद पर 68 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. भारत पहली बार किसी वर्ल्ड कप (वनडे या टी20) मैच में पाकिस्तान से हारा.
दुबई में मिली हार का बदला विराट कोहली ने ठीक एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ले लिया. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तान 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन ही बना सका. शान मसूद ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. उसने 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि भारत फिर से हार जाएगा, लेकिन विराट को हार्दिक का साथ मिला. दोनों ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. हार्दिक 20वें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 37 गेंद पर 40 रन बनाए. मैच रोमांचक था. कोहली ने हारिस रऊफ की गेंद पर सामने की ओर एक यादगार छक्का लगाया था. उन्होंने आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज को भी छक्का मारा. अश्विन ने अंतिम गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी. कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की चमत्कारिक पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़