Advertisement
trendingPhotos1867681
photoDetails1hindi

अपने छोटे बच्चे को खिलाते हैं केला, तो पहले जान लें ये बातें

How to feed banana to baby: ज्यादातर लोग अपने छोटे बच्चों को केला खिलाते हैं. 6 महीने बाद छोटे बच्चे को केला खिलाना शुरू कर दिया जाता है. ये उनकी हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन केला खिलाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. चलिए आज हम आपको केले के कुछ चमत्कारिक फायदों के बारे में बताते हैं... 

तबियत खराब

1/6
तबियत खराब

अगर आपके छोटे बच्चे को खांसी या फिर जुखाम की समस्या है तो आप उसको केला बिलकुल भी न दें. रिपोर्ट्स की माने तो ये खांसी को और खतरनाक बना देगी, जिससे बच्चे को काफी परेशानी हो सकती है. 

 

कब खिलाएं पूरा केला

2/6
कब खिलाएं पूरा केला

जब आपका बच्चा ठोस चीजों को खाना शुरू कर दे, तब आप उसकी डाइट में केला शामिल कर सकती हैं.  

 

ज्यादा केला न खिलाएं

3/6
ज्यादा केला न खिलाएं

अपने बच्चे को ज्यादा केला भी न खिलाएं, ऐसा करने से उनकी भूक मर सकती है. ये इससे उनकी दूध और बाकी चीजों की भूक कम हो सकती है. 

पेस्ट बनाकर ही खिलाए

4/6
पेस्ट बनाकर ही खिलाए

फर्स्ट टाइम अपने बच्चे को केला मैश करके या फिर पेस्ट बनाकर ही खिलाए, ऐसा करने से वो इसे आसानी से खा लेते हैं. 

 

गैस की प्रॉब्लम

5/6
गैस की प्रॉब्लम

अपने बच्चे को रात के समय केला भूलकर भी न दें. ऐसा करने से बोल्टिंग और गैस जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. 

 

पका हुआ केला

6/6
पका हुआ केला

अपने बच्चों को पूरी तरह से पका हुआ केला ही खिलाएं क्योंकि ऐसे में ये बच्चे के लिए पचाना आसान हो जाता है 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़