Advertisement
trendingPhotos2378677
photoDetails1hindi

Google Pay से डिलीट कर सकते हैं ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, जानें इसका प्रोसेस, बड़े-बड़े धुरंधरों को भी नहीं मालूम

How to Delete Google Pay Transaction History: भारत में बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं. इससे पैसे आसानी से भेज और ले सकते हैं. लेकिन, इसमें आपके पेमेंट का सारा रिकॉर्ड रहता है, जिससे कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती है. अच्छी बात ये है कि आप इस रिकॉर्ड को डिलीट कर सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

 

ऑनलाइन पेमेंट ऐप

1/5
ऑनलाइन पेमेंट ऐप

गूगल पे एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. यह काफी यूजफुल ऐप है. इस ऐप की मदद से UPI के जरिए पैसों का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया जा सकता है. इस ऐप की मदद से यूजर कैश न होने की स्थिति में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे उन्हें बैंक या एटीएम नहीं जाना पड़ता. 

 

पेमेंट करने की सुविधा

2/5
पेमेंट करने की सुविधा

गूगल पे एक ऐसा डिजिटल पेमेंट ऐप है जो यूजर को अपने स्मार्टफोन से ही सुरक्षित और आसान तरीके से भुगतान करने की सुविधा देता है. चाहे आप किसी दुकान पर सामान खरीद रहे हों, ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हों या फिर किसी दोस्त को पैसे भेज रहे हों, गूगल पे आपके हर लेन-देन को आसान बना देता है. साथ ही यह ऐप यूजर्स को ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक भी देता है, जिसे आप अपने अगले ट्रांजैक्शन में यूज कर सकते हैं. 

 

फायदा

3/5
फायदा

इसका फायदा सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट तक ही सीमित नहीं है बल्कि आप इस ऐप की मदद से मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, डीटीएच केबल रिचार्ज जैसे कई काम घर बैठे कर सकते हैं. लेकिन, इस ऐप से ट्रांजैक्शन करने पर पेमेंट हिस्ट्री रह जाती है. इससे कुछ लोगों को परेशानी हो सकती है. इस हिस्ट्री को डिलीट किया जा सकता है. लेकिन, कई लोगों को इसका तरीका मालूम नहीं होता. आज हम आपको Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका बताते हैं. 

 

Google Pay पेमेंट हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका

4/5
Google Pay पेमेंट हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका

Google Pay ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए अपने फोन में Google Pay ऐप खोलें और अपने प्रोफाइल पर जाएं. यहां नीचे स्क्रॉल करके "Settings" पर टैप करें, फिर "Privacy & security" ऑप्शन को चुनें.  "Data and personalisation" और फिर "Google Account" पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना सिक्योरिटी पिन डालकर वेरिफाई करें. 

 

प्रोसेस

5/5
प्रोसेस

यहां आपको आपके सारे पेमेंट्स दिखाई देंगे. किसी एक पेमेंट को डिलीट करने के लिए उसके आगे वाले क्रॉस बटन पर टैप करें. सारे पेमेंट्स एक साथ डिलीट करने के लिए, पेमेंट लिस्ट के ऊपर वाले "Delete" ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आप यह चुन सकते हैं कि आप कितने समय के पेमेंट्स डिलीट करना चाहते हैं. जैसे कि आखिरी घंटे के, आखिरी दिन के या सारे. इसके बाद Google Pay ट्रांजैक्श हिस्ट्री में आपको पुराने पेमेंट्स नहीं दिखाई देंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़