शादीशुदा जिंदगी में भरोसा सबसे बड़ा आधार है, लेकिन अगर किसी वजह से आपको अपने पति की एक्टिविटी पर शक हो रहा है, तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. खासकर तब जब वे बार-बार ऑफिस के नाम पर देर रात तक बाहर रहते हों या फोन पर लगातार व्यस्त दिखते हों. अगर आपको लग रहा है कि आपके पति ऑफिस के नाम पर झूठ बोल रहे हैं और किसी एक्स्ट्रा अफेयर में हैं, तो यहां 5 ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जो उनकी सच्चाई जानने में आपकी मदद कर सकते हैं.
अगर आपके पति का फोन हमेशा लॉक रहता है या वे कॉल और मैसेज पढ़ने में असहज दिखते हैं, तो यह पहला संकेत हो सकता है. उनके व्हाट्सएप चैट, सोशल मीडिया एक्टिविटी और कॉल रिकॉर्ड्स पर नजर रखें. अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से ज्यादा बातचीत होती दिखे, तो इसे गंभीरता से लें.
अगर आपके पति अचानक से अपने लुक्स और ड्रेसिंग पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं, तो यह दूसरा बड़ा संकेत हो सकता है. नया परफ्यूम, ट्रेंडी कपड़े और जिम जॉइन करने की अचानक दिलचस्पी उनके जीवन में किसी और की उपस्थिति की ओर इशारा कर सकती है.
अगर आपके पति बार-बार ऑफिस ट्रिप्स का बहाना बना रहे हैं या देर रात ओवरटाइम का हवाला देकर घर आने में देरी कर रहे हैं, तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए. उनकी ट्रिप डिटेल्स और ऑफिस मीटिंग्स का सच पता लगाने की कोशिश करें.
कभी-कभी उनके ऑफिस के दोस्तों से बात करके चीजें साफ हो सकती हैं. अगर वह ऑफिस में बताए गए समय पर नहीं हैं या उनके दोस्तों की बातें मेल नहीं खातीं, तो शक को नजरअंदाज न करें.
अगर आपके पति का व्यवहार अचानक से बदल गया है, जैसे कि वे ज्यादा चिड़चिड़े हो गए हैं, आपको कम वक्त दे रहे हैं, या बात-बात पर झूठ बोलने लगे हैं, तो यह बड़ा संकेत हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़