Shah Rukh Khan Watch Price: 59 साल के शाहरुख खान हाल ही में मुंबई में हुए आईफा में प्री- इवेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. किंग खान के साथ इस मौके पर कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही भी नजर आईं. इस मौके पर शाहरुख का लग्जरी स्टाइल देखने के मिला. ब्लैक आउट के साथ-साथ हाथ में पहनी उनकी घड़ी ने लोगों का ध्यान खींचा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घड़ी कोई मामूली नहीं बल्कि लिमिटेड एडीशन वाली लाखों की है.
आईफा इवेंट में किंग खान ब्लैक कलर का पैंट और कोट और उसी रंग की शर्ट पहनकर पहुंचे. इस मौके पर शाहरुख का हेयर स्टाइल और कान में पहने इयरिंग पर लोगों की नजरें अटक गईं. साथ ही उनकी चमचमाती घड़ी ने लोगों को इंप्रेस कर दिया.
इस मौके पर किंग खान ने एक हाथ में ब्लैक कलर के डायल वाली ऐसी घड़ी पहनी कि उसकी कीमत लोगों के होश उड़ा रही है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये घड़ी काफी महंगी और लिमिटेड एडीशन की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने जो घड़ी पहनी है वो दुनिया में सिर्फ 250 हैं. जिसमें से एक घड़ी के मालिक अब शाहरुख खान हैं. ये घड़ी Audemars Piguet ब्रांड की है.
Audemars Piguet साइट के मुताबिक किंग खान ने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत 7,688,825 की है. यानी कि इसकी कीमत साढ़े सात लाख से ज्यादा की है. खास बात है कि शाहरुख खान कि इस घड़ी में 18 कैरेट सैंड गोल्ड का भी इस्तेमाल हुआ है. ये गोल्ड घड़ी के बकल पर यूज हुआ है.
किंग खान की घड़ी वाली फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गईं. वहीं, इस कीमती घड़ी के प्राइज लोगों के होश उड़ा रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख इन दिनों 'किंग' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़