Advertisement
trendingPhotos2499000
photoDetails1hindi

इस विंटर सीजन में गर्ल्स जरूर ट्राई करें ये ट्रेंडी आउटफिट्स, थम जाएंगी सभी की निगाहें

Winter Outfits For Girls: विंटर आते ही हम अपने अल्मीरा से सर्दियों के कपड़े निकाल लेते है, इस मौसम में लड़कियों को अपना लुक एन्हांस करने का मौका मिलता है. वो अपने टॉप के साथ कई विंटर आउटफिट्स पेयर कर सकती है. सोशल मीडिया के जमाने में नई पिक्चर्स क्लिक करने का शौक भला किसे नहीं होता, इसके साथ ही अगर आप पहाड़ों या बर्फीली वादियों में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जा रही हैं, तो आपको कुछ खास ट्राई करना चाहिए. आइए जानते हैं कि आप सर्दियो में कौन-कौन से आउटफिट्स खरीद सकती हैं.

ट्रेंच कोट

1/5
ट्रेंच कोट

अगर आपको अपने आउटफिट को लेयर करना पसंद है तो आप हमेशा ट्रेंच कोट के साथ उन्हें लेयर कर सकते हैं. बस एक वार्मर या गर्म कपड़े को अंदर पहनें और उसके ऊपर अपना ट्रेंच कोट कैरी करें. क्लासी रंग और इसका वर्सेटाइल लुक आपके आउटफिट को कुल और एलिगेंट बनाएगा. आप इस आउटफिट  को दूसरे वॉर्मर के साथ भी दोहरा सकते हैं.

वेलवेट कोट

2/5
वेलवेट कोट

इस विंटर वेलवेट कोट को करें अपने स्टाइल में शामिल. वेलवेट कोट आप किसी भी रंग के साथ पहन सकते है. इसकी शानदार फिनिश इसे एक परफेक्ट वींटर हॉट लुक बनाता है. आप इसे हाई-वेस्ट जींस, बटन डाउन ड्रेस या मिनी-स्कर्ट और स्टॉकिंग्स के साथ भी पहन सकते हैं. जो कि काफी अच्छा और स्टाइलिश लगेगा.

कुर्ती के साथ बूट्स

3/5
कुर्ती के साथ बूट्स

अपने फैशन को बेहतर बनाने का एक और तरीका है कुछ अलग करके देखना. इंडोवेस्टर्न आउटफिट हमेशा से ही ट्रेंड में रहे हैं , तो इस सर्दी में कुछ अलग करके देखें. अपने पसंदीदा बूट्स को जींस और कुर्ती के साथ पहनें और कॉनफिडेंस से भरी बॉस लेडी लुक अपनाए. आप इस आउटफिट को अपने ऑफिस, आॉकेजन या फिर आउटिंग पर भी पहन सकती हैं.

स्वेटर के साथ पैंट्स

4/5
स्वेटर के साथ पैंट्स

ये जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ गर्मियों में ही पैंट-सूट पहन सकते है. आप अपने किसी भी पसंदीदा पैंट-सूट को मैचिंग स्वेटर या टर्टल नेक स्वेटर के साथ पहन सकते हैं. ये आपके फैशन पॉवर को और भी ज्यादा बेहतर कर देता है. 

ओवरसाइज़्ड जैकेट और टाइट्स

5/5
ओवरसाइज़्ड जैकेट और टाइट्स

आपने हमेशा अपनी मां की साड़ी या अपनी बहन की ड्रेस ट्राई की है, तो इस बार अपने भाई या पिता की अलमारी क्यों नहीं? उनकी ओवरसाइज़्ड जैकेट या बेज जैकेट को अपनी टाइट्स के साथ पहनें और अपने लुक को शानदार बनाए.  आप कलर ब्लॉकिंग भी आजमा सकती हैं. वैसे भी ओवरसाइज्ड टी-शर्ट बहुत ट्रेंड में है ये आपकी पर्सनालिटी को एक अलग लुक देता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़