Bollywood Biggest Worst Film: अगर कहानी मजबूत नहीं हो, तो कोई भी फिल्म हिट नहीं हो सकती, चाहे उसमें कितना भी बड़ा हीरो या हीरोइन हो. ऐसा ही एक फिल्म ने 7 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी, जिसने दर्शकों को थिएटर तक आने के लिए मजबूर कर दिया था, लेकिन बड़े पर्दे पर इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को देखने के बाद लोगों का मूड ही खराब हो गया था. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन बावजूद इसके फिल्म को महाबकवास का टैग मिला था, जो आज भी कायम है.
आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी कमाई की थी. इस फिल्म ने 295 करोड़ रुपये का कारोबार किया, लेकिन इसके बावजूद इसे हिट का दर्जा नहीं मिल पाया. हैरानी की बात ये है कि फिल्म को दर्शकों से खूब आलोचना झेलनी पड़ी और इसकी आईएमडीबी रेटिंग इतनी खराब थी कि लोग इसे मजाक में महाबकवास फिल्म कहने लगे. आज भी इस फिल्म को देखना पसंद नहीं करता.
हम यहां जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 2018 में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के बाद भी महाबकवास कहलाई. इस फिल्म में कई बड़े सलमान खान के साथ कई बड़े चेहरे नजर आए थे, लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी ने लोगों को बोर कर दिया. हम यहां 'रेस 3' की बात कर रहे हैं. जिसमें सलमान खान का स्वैग और दमदार एक्शन देखने को मिला, जो उनके फैंस को काफी पसंद आया. हालांकि, कहानी के मामले में फिल्म कमजोर साबित हुई.
ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाई. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. उस समय फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट थी, जो बॉक्स ऑफिस पर चकनाचूर हो गई. ये पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'रेस' की तीसरी फिल्म थी. इसके पहले दो भागों में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे और दोनों ही फिल्में सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर थीं.
इस फिल्म के पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया था और दर्शकों को खूब पसंद आई थी. हालांकि, 'रेस 3' अपना वो जादू नहीं चला पाई. फिल्म का डायलॉग 'आर बिजनेस इज आर बिजनेस, नन ऑफ योर बिजनेस' काफी मजाक भी उड़ा था. सोशल मीडिया पर फिल्म के कई सीन को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई थी. जिससे ये डायलॉग और भी पॉपुलर हो गया था. हालांकि, फिल्म में दमदार एक्शन था, लेकिन इसकी कहानी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई और फिल्म को महाबकवास का टैग मिल गया.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 213.33 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 294.98 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन बावजूद इसके ये बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही. फिल्म का वर्डिक्ट 'एवरेज' है. आईएमडीबी पर भी इसको 10 में से 1.9 की रेटिंग मिली हुई है. जो इसे लोगों की सबसे नापसंद फिल्मों में से एक बनाती है. लेकिन इन दिनों सलमान खान की ये फिल्म 'रेस 3' ओटीटी पर काफी देखी जा रही है. ये नेटफ्लिक्स की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में छठे नंबर पर है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़