Govinda 7 South Remakes Movies: बॉलीवुड में जब भी कॉमेडी फिल्मों की बात होती है, तो गोविंदा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. अपने करियर में उन्होंने कई शानदार कॉमेडी फिल्में दी हैं, जिनकी वजह से उनकी कॉमिक टाइमिंग की खास पहचान बनी. उनकी कुछ फिल्मों ने दर्शकों को इतना हंसाया कि लोग आज भी उन्हें देखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की कुछ बेहतरीन फिल्में साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक हैं? आज हम आपको उनकी ऐसी 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, साउथ की सुपरहिट फिल्मों की रीमेक हैं.
गोविंदा की फिल्म 'आंखें' 1993 में रिलीज हुई थी. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म कन्नड़ फिल्म 'किट्टू पुट्टू' और तमिल फिल्म 'अनुभवी राजा अनुभवी' (1967) की हिंदी रीमेकी थी. फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. आज भी ये फिल्म खूब पसंद की जाती है.
2006 में रिलीज हुई गोविंदा और अक्षय कुमार की फिल्म 'भागम भाग' अब तक की सबसे शानदार कॉमेडी फिल्मों में से एक मानी जाती हैं. ये फिल्म आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती है. इस फिल्म के कई हिस्से और प्लॉट मलयालम फिल्म 'मन्नार मथाई स्पीकिंग' से लिए गए थे. हालांकि, फिल्म में अलग-अलग तरीके और कहानी के साथ पेश किया गया था. अब इसके दूसरे भाग के बनने की खबरें चल रही हैं.
1995 में रिलीज हुई 'कुली नंबर 1' भी एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में भी गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी साथ नजर आई थी. ये फिल्म 1995 की सबसे बड़ी हिट थी. ये फिल्म तमिल फिल्म 'चिन्ना मपिल्लई' (1993) का हिंदी रीमेक थी. ये फिल्म अपने ओरिजनल वर्जन से भी ज्यादा हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है.
1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हसीना मान जाएगी' में गोविंदा और संजय दत्त नजर आए थे. इस फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर की जोड़ी नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म साल 1966 में आई फिल्म 'प्यार किया जाए' का हिंदी रीमेक थी और ये फिल्म एक तमिल फिल्म 'कधलिक्का नेरामिल्लै' (1964) का रीमेक थी. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी.
साल 2000 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें गोविंदा ने एक गांव के अनपढ़ लड़के का किरदार निभाया था, जिसके असली माता-पिता एक दिन उसको अपने साथ शहर ले जाते हैं, लेकिन वहां उसको एडजस्ट होने में मुश्किल होती है. ये फिल्म कन्नड़ फिल्म 'बांगरदा मनुष्य' की हिंदी रीमेक थी, जिसमें गोविंदा के साथ सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं.
गोविंदा और करिश्मा कपूर ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से एक 1994 में रिलीज हुई 'राजा बाबू' भी थी. ये फिल्म एक तमिल फिल्म 'रासकुट्टी' (1992) का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में गोविंदा ने एक मजेदार और यूनिक किरदार निभाया था. साथ ही उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. साथ ही फिल्म में गोविंदा और करिश्मा की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी.
'साजन चले ससुराल' 1996 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसने लोगों को हंसाने के साथ-साथ कई बार इमोशनल भी किया. फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर के अलावा तब्बू और कादर खान भी नजर आए थे. ये फिल्म तेलुगु फिल्म 'अल्लारी मोगुडु' (1992) का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में गोविंदा को शादियां करते हैं और दोनों के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़