Geyser Blast: गीजर का इस्तेमाल ज्याादतर घरों में किया जाता है. सर्दियों में इसका यूज आम बात है. इसलिए कई लोग गीजर को हल्के में ले लेते हैं और इस्तेमाल करते समय लापरवाही बरतते हैं. लेकिन, लोगों की यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. क्योंकि, गीजर इस्तेमाल करने में जरा सी लापरवाही भी बड़ा धमाका करा सकती है. हम आपको कुछ ऐसी सावधानियां बताने जा रहे हैं, जिनका आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए.
अगर गीजर में गैस का रिसाव हो रहा है और उसमें कोई स्पार्क या आग की चिंगारी आती है तो धमाका हो सकता है. इसलिए अगर आप गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसका खास ध्यान रखना चाहिए.
पुराने गीजर में कई तरह की खराबी हो सकती है, जैसे कि पाइपों में जंग लगना, गैस के नॉजल का बंद होना आदि, जो धमाके का कारण बन सकते हैं. अगर आपका गीजर काफी पुराना है तो आप उसे बदल सकते हैं.
अगर गीजर को सही तरीके से इंस्टॉल नहीं किया गया है तो भी धमाके का खतरा रहता है. गीजर को किसी पेशेवर से ही इंस्टॉल कराएं. साथ ही गीजर में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट होने पर भी धमाका हो सकता है.
गीजर को उसकी क्षमता से ज्यादा पानी गर्म करने के लिए इस्तेमाल न करें. इससे गीजर पर दबाव बढ़ता है, जिससे वह खराब हो सकता है. साथ ही गीजर में किसी तरह की खराबी होने पर उसे तुरंत ठीक करवाएं.
गीजर को लंबे समय तक चलाने से या गलत तरीके से इस्तेमाल करने से गीजर बहुत गर्म हो सकता है और उसमें धमाका हो सकता है. इसलिए गीजर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें. साथ ही गीजर को नियमित रूप से साफ करते रहें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़