Advertisement
trendingPhotos2619091
photoDetails1hindi

1 घंटा 26 मिनट की खौफनाक फिल्म, ऐसा काला जादू देख दहल जएगा दिल, सिर्फ 5 दिन में खत्म हो जाता है पूरा परिवार

Best Horror Thriller Movies: लोगों में हॉरर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. फिर चाहे वो बॉलीवुड की हो, साउथ की हो या फिर हॉलीवुड हो. लोग शौक से उन फिल्में को देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी खौफनाक फिल्म लेकर आए, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. वैसे तो ये फिल्म काले जादू के ईद-गिर्द घूमती हैं, लेकिन यकीनन आपने किसी भी फिल्म में पहले ऐसा काला जादू नहीं देखा होगा. 

What To Watch - अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म

1/5
What To Watch - अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म

हॉरर फिल्मों के क्रेज भी लोगों के अंदर एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों की तरह बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग हॉरर में ऐसी फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, जिनको देखने के बाद डर का एहसास हो. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी ही एक बेहद खौफनाक फिल्म लेकर आए हैं, जिसको देखने के लिए जिगरा चाहिए. ये फिल्म आपके होश उड़ा देगी. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे खौफनाक सीन हैं, जिनको देखने के बाद आप अपनी आंखें बंद कर लेंगे. 

 

2014 में हुई थी रिलीज

2/5
2014 में हुई थी रिलीज

ये फिल्म आज से 11 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म का पूरा कॉन्सेप्ट काले जादू के ईद-गिर्द घूमता है, लेकिन यकीन मानिए आपने ऐसा काला जादू कहीं नहीं देखा होगा. ये भी हो सकता है कि आपने ये फिल्म ही न देखी हो. इस फिल्म में ऐसे-ऐसे सीन हैं, जिनको देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. ये फिल्म आपको डर के असली चेहरे से रूबरू करवाएगी. हम यहां 2014 में रिलीज हुई तुर्की हॉरर फिल्म 'सिसिन' (Siccîn) की बात कर रहे हैं, जो बेहद डरावनी फिल्म है. 

एक-एक सीन पर दहल जाएगा दिल

3/5
एक-एक सीन पर दहल जाएगा दिल

ये अब तक सबसे डरावनी फिल्म मानी जाती हैं, जिसको पूरा देख पाना हर किसी के बस की बात नहीं. इस फिल्म को अल्पर मेस्टसी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में मर्व एट्स, टॉयगन एट्स, एब्रू कायमाकी, पिनार कैगलर गेनतुर्क, कोरे साहिनबास जैसे तुर्की कलाकार नजर आए थे. विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म में दिखाए जाने वाली एक-एक घटना सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जो-जो फिल्म में होते हुए दिखाया गया था असल में ऐसा एक परिवार के साथ हुआ है. 

काले जादू की दुनिया को दिखाती है फिल्म

4/5
काले जादू की दुनिया को दिखाती है फिल्म

फिल्म की कहानी एक लड़की ओज़नूर और एक 4 लोगों के परिवार के साथ हुए काले जादू के ईद-गिर्द घूमती है. कहानी कुछ ऐसे ही कि ओजनूर बचपन से ही अपने चचेरे भाई कुदरेत से प्यार करती है. लेकिन कुदरेत, निसा नाम की लड़की से शादी कर लेता है और दोनों की एक बेटी होती है. वो अपनी मां के साथ एक घर में रहते हैं. लेकिन ओजनूर, कुदरेत से शादी करना चाहती है, लेकिन कुदरेत नहीं चाहता. इसी वजह से गुस्से में ओजनूर कुदरेत के परिवार पर काला जादू करवाती है. 

Where To Watch - आप इस फिल्म को यहां देख सकते हैं

5/5
Where To Watch - आप इस फिल्म को यहां देख सकते हैं

वो काला जादू इतना खौफनाम होता है कि सिर्फ 5 दिन के अंदर कुदरेत का पूरा परिवार खत्म हो जाता है. हालांकि, ओजनूर खुद भी इस काले जादू का शिकार हो जाती है और ऐसा क्यों होता है, इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी. ये पूरी फिल्म डरावने और खौफनाक सीनों से भरी पड़ी है, जो आपको हॉरर का अलग एक्पीरियंस करवाती है. इसको IMDb पर भी 10 में से 5.5 की रेटिंग मिली है. अगर आप इसको देखना चाहते हैं हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल के साथ यूट्यूब या नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़