Advertisement
trendingPhotos2604734
photoDetails1hindi

अंबानी के घर से ऊंचा है 58 मंजिला ट्रंप टॉवर, क्‍यों व्‍हाइट हाउस छोड़ NY के इस महल में रहेंगी ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया?

Melania Trump News: 20 जनवरी को डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं. उनके पिछले कार्यकाल में छाईं रहीं तीसरी पत्‍नी मेलानिया ट्रंप इस बार सीन से एकदम गायब हैं. आखिर वो कहां हैं और क्‍या कर रही हैं?

1/9

Trump Tower New York: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी मेलानिया शादी से पहले एक फैशन मॉडल थीं. साल 1998 में वे पहली बार ट्रंप से मिलीं और 2005 में उनकी तीसरी पत्‍नी बनीं. अब ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनने जा रहे हैं लेकिन इस बार मेलानिया नदारद हैं.

फर्स्‍ट लेडी लेकिन ट्रंप से दूर-दूर

2/9
फर्स्‍ट लेडी लेकिन ट्रंप से दूर-दूर

मेलानिया ट्रंप अब अमेरिका की प्रथम महिला हैं. वे ट्रंप के पहले कार्यकाल में बतौर फर्स्‍ट लेडी व्‍हाइट हाउस में 4 साल गुजार चुकी हैं. उस समय ट्रंप के चुनावी अभियान से लेकर उनका कार्यकाल खत्‍म होने तक मेलानिया सुर्खियों में रहीं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

क्‍या व्‍हाइट हाउस में रहेंगी मेलानिया ट्रंप?

3/9
क्‍या व्‍हाइट हाउस में रहेंगी मेलानिया ट्रंप?

नवंबर में जैसे ही चुनावी नतीजे आए और ट्रंप को ऐतिहासिक जीत मिली, तभी से यह चर्चा होने लगी थी कि क्‍या मेलानिया उनके साथ व्‍हाइट हाउस में रहेंगी. तब फाक्‍स न्‍यूज के साथ एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने इशारा दिया था कि वे व्‍हाइट हाउस नहीं जाऊंगी.

कहां रहते हैं मेलानिया ट्रंप और उनका बेटा बैरन ट्रंप

4/9
कहां रहते हैं मेलानिया ट्रंप और उनका बेटा बैरन ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के अलग होने की खबरें भी जब-तब आती रही हैं. इस बीच सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि मेलानिया ट्रंप अपने बेटे के साथ अधिकांश समय न्यूयॉर्क में व्यतीत करेंगी. साथ ही बीते 4 साल में उन्‍होंने फ्लोरिडा में अपने दोस्‍त और नया सर्कल बनाया है, लिहाजा वे फ्लोरिडा में भी समय बिताएंगी.

ट्रंप टॉवर न्‍यूयॉर्क

5/9
ट्रंप टॉवर न्‍यूयॉर्क

न्‍यूयॉर्क शहर की पहचान ट्रंप टॉवर फिफ्थ एवेन्यू पर स्थित है. करीब 40 साल पहले बना 58 मंजिला ट्रंप टॉवर बेहद भव्‍य इमारत है. इसकी सैकड़ों विशेषताएं हैं. लेकिन इसका धुएं के रंग के कांच से बना एक्‍सटीरियर है इसे एक आधुनिक और शानदार रूप देता है. वहीं इस स्‍काईस्‍क्रैपर पर बना सुनहरा 'ट्रंप' का लोगो, इसे दूर से ही पहचान दिलाता है.

कमर्शियल और रेसिडेंशयल का कॉम्‍बीनेशन

6/9
कमर्शियल और रेसिडेंशयल का कॉम्‍बीनेशन

दुनिया भर में प्रसिद्ध न्‍यूयॉर्क का ट्रंप टॉवर कमर्शियल सेंटर भी है और रेसिडेंशियल फैसलिटी वाला भी है. यहीं 3 मंजिला भव्‍य पेंटहाउस में ट्रंप का परिवार रहता है. ट्रंप टॉवर स्थित इस आलीशान घर में ट्रंप फैमिली के कई सदस्‍य रह चुके हैं और अब मेलानिया ट्रंप अपने बेटे बैरन के साथ यहां रहती हैं.

भव्‍य लॉबी, न्‍यूयॉर्क का स्‍काई व्‍यू

7/9
भव्‍य लॉबी, न्‍यूयॉर्क का स्‍काई व्‍यू

ट्रंप टॉवर की वैसे तो कई खासियतें हैं लेकिन इसकी लॉबी बेहद विशाल और आलीशान है, जिसमें बेहद ऊंचा एक झरना है जो विजिटर्स को एक नजर में अट्रैक्‍ट कर लेता है. लॉबी में इस्तेमाल किए गए संगमरमर समेत अन्य कीमती पत्थर इसकी सुंदरता में चार चाँद लगाते हैं. वहीं इसके ऊपर के फ्लोर पर रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स से पूरा न्‍यूयॉर्क शहर नजर आता है.

चाक-चौबंद सुरक्षा

8/9
चाक-चौबंद सुरक्षा

वैसे तो ट्रंप टॉवर की हर एक चीज अत्‍याधुनिक है और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. लेकिन साथ ही यहां सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. 24 घंटे सैंकड़ों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा के लिए एडवांस्‍ड सेफ्टी डिवाइसेस का इस्‍तेमाल किया जाता है.

मे‍लानिया को लेकर अटकलें जारी

9/9
मे‍लानिया को लेकर अटकलें जारी

ट्रंप के शपथ लेने में अब कुछ ही समय बाकी हैं. इस बीच मेलानिया ट्रंप को लेकर अटकलें जारी हैं. हालांकि बतौर फर्स्‍ट लेडी वे अपनी जिम्‍मेदारियां निभाएंगी लेकिन व्‍हाइट हाउस में कितना वक्‍त बिताएंगी, यह वक्‍त ही बताएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़