Guess This Famous Celebrity: फिल्म इंडस्ट्री में कितनी हस्तियां हैं, जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए सालों संघर्ष किया और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. खास बात ये है कि इन हस्तियों ने नाम के साथ-साथ खुद पैसा भी कमाया है. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ही दमदार शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 27 साल से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने इतनी हिट फिल्में दी, जिन्होंने उन्हें 1700 करोड़ से भी ज्यादा की नेटवर्थ का मालिक बना दिया.
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिनके बारे में लोग ज्यादा जानकारी नहीं रखते. आज हम आपको एक ऐसे ही मशहूर शख्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आज हर कोई पहचानता है. लेकिन इस पहचान को बनाने के लिए उनको काफी मेहनत भी करनी पड़ी. उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत और संघर्ष किया. उनके इस सफर की कहानी उनके फैंस के लिए मोटिवेशनल हो सकती है. तो चलिए बताते हैं कि आखिर में यहां किस मशहूर हस्ती की बात कर रहे हैं?
जी हां, हम यहां हिंदी सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की बात कर रहे हैं. 25 मई, 1972 को मुंबई में जन्में करण के पिता का नाम यश जौहर और माता का नाम हीरू जौहर है. करण को फिल्म इंडस्ट्री में 27 साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी. करण जौहर ने अब तक 56 फिल्में बनाई हैं, जिनमें से 9 फिल्मों का निर्देशन उन्होंने खुद किया है. उनकी कई फिल्में हिट रही हैं और उन्होंने बॉलीवुड को कई नए चेहरे भी दिए हैं.
'कुछ कुछ होता है', 'माई नेम इज खान' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्में देने वाले करण के पिता यश जौहर एक शानदार फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दीं. करण ने अपने पिता की बनाई विरासत को न केवल संभाला, बल्कि अपनी मेहनत और काबिलियत से इसे और बड़ा बनाया. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और करोड़ों के इस एंपायर को अरबों में बदल दिया. करण अपनी हर फिल्म से बड़ी कमाई करते हैं.
उनके प्रोडक्शन हाउस की गिनती भारत के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउसेस में होती है. इसके अलावा वो टीवी और ओटीटी पर भी कब्जा जमाए हुए हैं. जी हां, उनके टॉक शो 'कॉफी विद करण' को लोग काफी पसंद करते हैं, जो टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर भी टेलीकास्ट होता है. 'कॉफी विद करण' के अलावा वे 'बिग बॉस ओटीटी' और कई अवॉर्ड शो भी होस्ट कर चुके हैं, जिससे उन्होंने काफी मोटी कमाई. रिपोर्ट्स के अनुसार, करण ने 2010 में ये प्रॉपर्टी 32 करोड़ में खरीदी थी.
वहीं, अगर उनकी दौलत की बात करें तो वो अपनी महंगी बॉलीवुड फिल्मों और बड़े स्टार्स के साथ काम करने के लिए तो मशहूर हैं ही, लेकिन वो नेटवर्थ के मामले में भी काफी आगे हैं. उनके पास एक शानदार घर, कई लग्जरी कारें और कई प्रॉपर्टी हैं, जो उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल का हिस्सा हैं. उनकी सबसे ज्यादा कमाई उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन से होती है. साथ ही वे दूसरे प्रोडक्शन हाउस में भी इन्वेस्ट करते हैं. द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी टोटल नेर्टवर्थ 1700 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़