भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पहली बार नजर आई हुंडई स्टारिया
हुंडई स्टारिया, किआ कार्निवल के आकार की प्रीमियम MPV है, जिसे देखकर फ्यूचर की कारों जैसा फील होता है.
हुंडई स्टारिया की सबसे खास बात है उसका सीटिंग एलाइमेंट, जिसमें करीब 11 लोग बैठ सकते हैं.
हुंडई स्टारिया में एलईडी डीआरएल स्ट्रिप है, जो इसके सामने की तरह काफी आकर्षित दिख रहा है.
हुंडई स्टारिया में कार्निवल की तरह स्लाइडिंग रियर डोर भी दिया गया है.
हुंडई स्टारिया में हुंडई क्रेटा जैसा स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को काफी मिनिमलिस्ट डिज़ाइन दिखाता है.
हुंडई स्टारिया में 10.25 इंच टचस्क्रीन, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और बोस साउंड सिस्टम शामिल हैं.
इसमें 3.5-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल में 2.2 लीटर का इंजन मिलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़