Advertisement
trendingPhotos1886754
photoDetails1hindi

Dhanteras 2023: क्या धनतेरस पर डिजिटल गोल्ड लेना सही रहेगा? देश की जनता को क्या मिलेगा फायदा?

Gold Price: सोना खरीदना एक अच्छा इंवेस्टमेंट हो सकता है. हालांकि अब सोने के खरीदने के तरीकों में भी बदलाव हुआ है. लोग अब डिजिटल गोल्ड भी खरीद सकते हैं. वहीं अगर डिजिटल गोल्ड की खरीद करें तो लोगों को कुछ अहम बातों के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए. आइए जानते हैं...

1/5

Gold: देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है और आने वाले दिनों में देश में कई त्योहार आने वाले हैं. इन त्योहारों में दिवाली भी एक त्योहार है. देश में लोग धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाते हैं. वहीं दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार भी आता है. धनतेरस के त्योहार पर लोग सोना और चांदी की खरीद भी करते हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल भी रहता है कि अगर धनतेरस के त्योहार पर डिजिटल गोल्ड खरीदा जाए तो क्या फायदा होगा? आइए जानते हैं इसके बारे में...

 

2/5

आसानी से स्टोरेज- देश लगातार प्रगति कर रहा है और हर चीज डिजिटल दुनिया में सिमटती जा रही है. इसी के तहत अब डिजिटल गोल्ड भी काफी पॉपुलर हो रहा है. डिजिटल गोल्ड खरीदने के लोगों को काफी फायदे भी मिलते हैं. दरअसल, डिजिटल गोल्ड जो ग्राहक खरीदता है, उसे इसको कहीं भी फिजिकल तरीके से स्टोर नहीं करना पड़ता है. वो जिस प्लेटफॉर्म से डिजिटल गोल्ड खरीद रहा है, वहां वॉलेट में गोल्ड सेव हो जाता है.

 

3/5

इंवेस्टमेंट लिमिट- फिजिकल तौर पर जब भी गोल्ड खरीदेंगे तो एक ग्राम से नीचे सोना मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में लोगों को कम से कम एक ग्राम सोना तो खरीदना ही होता है लेकिन डिजिटल गोल्ड में ऐसा नहीं है. लोग अगर चाहें तो एक रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं. ऐसे में रुपयों को लेकर डिजिटल गोल्ड में लचीलापन देखने को मिलता है.

4/5

खरीदने-बेचने में आसानी- जब भी डिजिटल गोल्ड को खरीदने जाएंगे तो इसे आसानी से खरीद सकते हैं और अगर किसी वक्त पर इसे बेचने की भी जरूरत महसूस होती है तो आसानी से इसे बेच भी सकते हैं. डिजिटल गोल्ड को अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय में खरीद और बेच सकते हैं.

5/5

शुद्धता- फिजिकल सोना असली है या नकली है, इसको लेकर लोगों के मन में कई बार सवाल होते हैं लेकिन डिजिटल गोल्ड में ऐसा नहीं है. डिजिटल गोल्ड की शुद्धता के बारे में कोई सवालिया चिह्न नहीं लगा सकता है. ऐसे में फ्रॉड के चांस भी डिजिटल गोल्ड में कम ही होते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़