Advertisement
trendingPhotos2615922
photoDetails1hindi

रोबोट है या इंसान? सड़क पर चलती इस महिला को देख चकमा खा जाएंगे आप

China Robot Girl: चीन में रोबोट की तरह दिखने वाली एक महिला काफी वायरल हो रही है. इस महिला को देखकर हर कौई हैरान हो जाता है कि आखिर वह असल में एक रोबोट है या फिर एक इंसान. यह महिला एक मॉडल और फेमस कॉन्टेंट क्रिएटर है.  

 

1/6

रोबोट गर्ल को सबसे पहले अगस्त 2024 को बीजिंग में हुए 'वर्ल्ड रोबोट कॉन्फ्रेस' में नोटिस किया गया था, जहां पर कई दूसरे मॉडल्स के साथ उसने हाइपर रिएलिस्टिक ह्यूमनॉइड रोबोट यानी बिल्कुल इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट्स के साथ पोज दिया था. इस महिला ने लोगों का दिमाग चकरा दिया था. 

2/6

'वर्ल्ड रोबोट कॉन्फ्रेस' में रोबोट जैसी दिखने वाली इस महिला ने प्रदर्शनी में लोगों को कन्फ्यूज कर दिया था कि उनमें से रोबोट कौन है और इंसान कौन है. इसके बाद से ही उसने चीन में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. फिलहाल यह मॉडल एक फेमस कॉन्टेंट क्रिएटर है, जिसे रोबोट गर्ल के नाम से जाना जाता है. 

 

3/6

रोबोट गर्ल हाल ही में एक बार फिर वायरल हुई है, जब वह अपने घर के बाहर एंड्रॉयड कॉस्ट्यूम में दिखी. सोशल मीडिया पर पोस्ट इस वीडियो में महिला रोबोट की तरह चेहरे पर बिना किसी भाव को दिखाते हुए रोबोट जैसी चाल में चल रही थी. इससे आसपास के लोग आश्चर्यचकित हो रहे थे. 

4/6

'वर्ल्ड जर्नल रिपोर्ट' के मुताबिक इस महिला का नाम ली है और वह पेशे से एक मॉडल है. महिला 1.8 मीटर लंबी है, लेकिन खुद को रोबोट जितना लंबी दिखाने के लिए वह थाई हील्स पहनती है. महिला की कमर 58 सेंटीमीटर तक है. महिला का बॉडीसूट उसके शरीर को और भी अधिक बढ़ा-चढ़ाकर दिखा रहा है.   

 

5/6

रोबोट गर्ल को एक्सप्रेशनलेस चेहरा उसके आसपास के लोगों को और अधिक हैरान करता है, लेकिन प्रदर्शनी के बीच-बीच में वह अपने कैरेक्टर से बाहर भी निकलती हैं, जिससे उनके आसपास के लोग हैरान होने के साथ ही तेजी से हंसने लगते हैं. 

 

6/6

ली नाम की यह महिला अपने अनोखे टैलेंट और क्रिएटिविटी के कारण लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है. महिला की इंसान और मशीन के बीच की रेखाओं को धुंधली करने की यह अद्भुत क्षमता टेक्नोलॉजी और मानवता के बीच विकसित हो रहे संबंधों को भी उजागर करती है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़