76th Republic Day of India: गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ में देश के जवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस दौरान कोर ऑफ सिग्नल्स मोटरसाइकिल राइडर की डिस्प्ले टीम और भारतीय वायु सेना ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर कोर ऑफ सिग्नल्स मोटरसाइकिल राइडर की डिस्प्ले टीम, जिसे ' 'द डेयर डेविल्स' के नाम से जाना जाता है ने मोटरसाइकिल पर कई लुभावने स्टंट किए. इस दौरान टीम बुलेट सैल्यूट, लैडर सैल्यूट, टैंक टॉप, डबल जिमी, डेविल्स डाउन, शत्रुजीत, लोटस और ह्यूमन पिरामिड समेत कई संरचनाओं के जरिए अपनी बहादुरी का परिचय दिया.
डेयरडेविल्स टीम से नायब सूबेदार अनिल कुमार और उनकी 8 टीम के 33 सदस्यों ने 9 मोटरसाइकिल में बैलेंस बनाकर एक ह्यूमन पिरामड बनाया.
CHM दुर्गेश कुमार और CHM सूजित मंडल की 20 सदस्यों की डेयरडेविल्स टीम ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए भारत का राष्ट्रीय फूल कमल बनाया.
नायक सुमित कुमार यादव और उनकी टीम के 7 डेयरडेविल्स ने मोटरसाइकिल के जरिए मिलकर अपने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करते हुए शत्रुजीत बनाया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना के सुखोई 30 MKI, राफेल, जैगुआर और MiG 29 जैसे फाइटर प्लेन ने अपनी क्षमता का बखूबी प्रदर्शन किया
इस मौके पर आसमान में वायुसेना के विमानों की भी गरज दखने को मिली. इस दौरान सुखोई 30, लड़ाकू विमान समेत C-130 AC और C-295 AC को 'विक' फॉर्मेशन में उड़ान भरते देखा गया.
कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान भारतीय वायु सेना के 3 सुखोई 30 लड़ाकू विमानों ने त्रिशूल का निर्माण किया. विमानों की गरज आसमान में दूर तक सुनाई दे रही थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़