Guess This 90s Top Actress: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जो जबरदस्त पहचान हासिल करने के बाद अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया. इन फैन फॉलोइंग ऐसी थी कि लोग इनकी एक स्माइल के दीवाने हो जाते थे. लेकिन ये जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे कि इस एक्ट्रेस के जिंदा होते हुए भी इसका पिंडदान किया गया. जी हां, आपने एक दम सही सुना. क्या आपने इन्हें पहचाना?
इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया. दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया. उन्हीं में से एक बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री के कई टॉप एक्टर्स के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, कुछ समय बाद उनका स्टारडम ढलने लगा और वो इंडस्ट्री से दूर होती चली गईं. लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई. फिर ऐसा क्या हुआ जो जीते जी उनका पिंडदान हो गया. चलिए बातते हैं.
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत भी 90 के दशक में की थी और कई सालों तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं. इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, मिथुन चक्रवर्ती, संजय कपूर, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, सैफ अली खान, संजय दत्त और गोविंदा जैसे बड़े स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम किया है. जी हां, हम यहां 20 अप्रैल, 1972 को मुंबई में जन्मी ममता कुलकर्णी की ही बात कर रहे हैं, जिन्होंने अब ग्लैमर इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है और आध्यात्म के रास्ते पर निकल पड़ी हैं.
1992 में फिल्म 'तिरंगा' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ममता ने अपने करियर में कुल 34 फिल्मों में काम किया है, जिनमें साउथ की फिल्में भी शामिल है. ममता ने 'डोंगा पुलिस', 'क्रांतिवीर', 'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'चाइना गेट', 'बाजी' जैसी कई शानदार और हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी आखिरी फिल्म 'कभी तुम कभी हम' थी, जो 2002 में रिलीज हुई थी. ममता कुलकर्णी ने अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया है.
बताया जाता है कि जब ममता इंडस्ट्री का हिस्सा थीं उनका नाम कई बार विवादों से जुड़ा. साल 1993 में उन्होंने एक मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट कराया, जिससे पूरे देश में हंगामा मच गया था. इंडस्ट्री में रहते हुए उन पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप भी लगे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि ममता ने गैंगस्टर छोटा राजन को डेट किया था. साल 2016 में उनका नाम ड्रग्स तस्करी के मामले में आया. इस केस में उनके पति विकी गोस्वामी का भी नाम था. हालांकि, ममता ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपने फिल्मी करियर में खूब नाम और शोहरत कमाई. फिल्मों में काम करने के कई सालों बाद अब उन्होंने संन्यास ले लिया है और साध्वी बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने महाकुंभ में संगम स्नान और पिंडदान करने के बाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर की उपाधि हासिल की. अब उन्हें यमाई ममता नंद गिरि के नाम से जाना जाएगा. ममता ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि तमिल, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़