भारत में बाइक राइडर्स कई बार अपने वाहनों पर अलग-अलग तरह के मॉडिफिकेशन्स करवा लेते हैं. इन मॉडिफिकेशन्स की वजह से कई बार उन्हें काफी समस्या हो जाती है. दरअसल भारत में इनमें से कई मॉडिफिकेशन्स बैन हैं. ऐसे में आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इनके बारे में जान लें नहीं तो आपकी बाइक सीज भी की जा सकती है.
मानक आकार और फ़ॉन्ट से भिन्न नंबर प्लेट लगाना अवैध है और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
अनऑथराइज्ड हेडलाइट और टेललाइट: गैर-मानक या अत्यधिक चमकदार हेडलाइट और टेललाइट लगाना अन्य वाहन चालकों के लिए खतरा पैदा कर सकता है और अवैध है.
मानक सीट ऊंचाई से अधिक ऊंची सीट लगाना सुरक्षा खतरा पैदा कर सकता है और आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
रजिस्ट्रेशन में दर्ज रंग से अलग रंग या अवैध स्टिकर लगाना गैरकानूनी है.
गैर-मानक या अत्यधिक शोर करने वाला साइलेंसर लगाना भारत में गैरकानूनी है. यह ध्वनि प्रदूषण का कारण बनता है और आपके चालान काटने का कारण बन सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़