Suspense Thriller Series Must Watch: अगर आप सस्पेंस थ्रिलर में दिलचस्पी रखते हैं और कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखा तो ये सीरीज आपके लिए बेस्ट है. आज हम आपके लिए what to watch सीरीज में ऐसी सीरीज लेकर आए हैं जिसके सामने दिमाग के सभी घोड़े पस्त पड़ जाएंगे. इस कहानी में कातिल इतना ज्यादा स्याणा होता है कि इस सीरीज को देखकर सही मायनों में दिमाग का दही हो जाएगा.
इस क्राइम सस्पेंस थ्रिलर सीरीज की कहानी एक ऐसे कातिल के इर्द-गिर्द बुनी गई है कि उसके चपेटे में हीरोइन की जिंदगी झंड हो जाती है. इस सीरीज में सस्पेंस ऐसा है कि आप आखिर तक कहानी के एक सिरे से दूसरे सिरे को बस कनेक्ट करते रह जाएंगे. लेकिन दिमाग क्लाइमेक्स तक आते-आते जवाब दे जाएगा और आप कातिल का पता नहीं लगा पाएंगे.
7 एपिसोड की इस सीरीज का नाम 'नवंबर स्टोरी' है. साउथ की इस सीरीज में लीड रोल में तम्नना भाटिया है. जिन्होंने अनुराधा का किरदार प्ले किया है. वहीं उनके पिता का रोल फिल्म में जे एम कुमार ने प्ले किया है. कुजुधाई येसु जो कि अटोप्सी डॉक्टर हैं उनका किरदार पसुपथी ने निभाया है.
इस सीरीज की कहानी तम्नना भाटिया, उसके पिता और एक अटोप्सी डॉक्टर की है. इस सीरीज की कहानी शुरू होते ही सस्पेंस शुरू हो जाता है. हर सीन को इस तरह से फिल्माया गया है. सीरीज में एक कत्ल हो जाता है. ये कत्ल वहीं पर होता है जो तम्नना का पुराना घर है. ट्विस्ट ये है कि कत्ल वाली जगह पर तमन्ना के पिता मौजूद होते हैं.
ऐसे में वो अपने पिता को इस खून के इल्जाम से बचाने के लिए तमाम कोशिश करती है. लेकिन ये कत्ल जिसका हुआ है वो कौन है. अल्माइजर की बीमारी से जूझ रहे तमन्ना के पिता ने खून क्यों किया और असली कातिल कौन हैं. इन सबका पता लगाने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी.
साउथ की इस सीरीज का निर्देशन Indhra Subramanian ने किया है. ये सीरीज 2021 में रिलीज हुई थी. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरीज की कहानी इतनी तगड़ी है कि इसे imdb पर 7.6 की रेटिंग मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़