Anurag Kashyap Daughter Aaliyah Wedding: अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी के मंडप में जाते हुए फोटोज आ गई हैं. इन तस्वीरों में एक तरफ शेरवानी पहने और सिर पर पगड़ी बांधे अनुराग दूल्हे राजा और बारातियों का वेलकम करके गेट पर नजर आए तो वहीं दुल्हनिया आलिया की मंडप में जाते हुए फोटोज आ गई हैं. देखिए इस ग्रैंड वेडिंग की शानदार तस्वीरें.
आलिया कश्यप लंबे वक्त से शेन ग्रेगोइरे को डेट कर रही थी. अपनी इकलौती बेटी को ब्याहने के लिए अनुराग कश्यप ने मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में शादी के सारे इंतजाम किए हैं.
इस मौके पर अनुराग कश्यप क्रीम कलर का कुर्ता और धोती और गले में दुपट्टा डाले दिखे. इसके साथ ही सिर पर पगड़ी और चेहरे पर गॉगल्स लगाए. एक्टर और डायरेक्टर बारातियों का स्वागत करने के लिए हाथ में मोतियों की माला पकड़े दिखे और चेहरे पर लंबी सी मुस्कान भी नजर आई.
इस मौके पर अनुराग कश्यप का विदेशी दामाद भारत के रंग में रंगा नजर आया. ग्रेन क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर पगड़ी बांधे दिखे. वहीं उनके स्वागत में आलिया के पिता एंट्री गेट पर खड़े दिखे.
ग्रेन ओपन कार में सवार होकर अपनी दुल्हनिया को ब्याहने पहुंचे. बैंड बाजा के साथ ओपन कार में ग्रेन जमकर नाचे. देखिए इनकी ये फोटो.
अब देखिए अनुराग कश्यप की बारातियों का स्वागत करते हुए ये फोटो.
आलिया ने अपने वेडिंग डे पर ग्रे में पिंक और सिल्वर कामदार सीक्वेंल वर्क का हैवी लहंगा पहना. गले में भारी भरकम चोकर हार और माथे पर मांग टीका लगाए आलिया बेहद खूबसूरत लगीं.
मंडप की तरफ जा रही आलिया के चारों तरफ उनकी क्लोज फ्रेंड नजर आईं. जिसमें सबकी नजरें खुशी कपूर पर टिकीं तो ग्रीन कलर के लहंगे में काफी प्यारी लगीं.
इस शादी में अनुराग कश्यप के करीबी दोस्त और मशहूर फिल्म मेकर इम्तियाज अली भी दिखे. ब्लैक शेरवानी पहने इम्तियाज अनुराग के साथ नजर आए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़