स्मार्टफोन को हैक होने से बचाने के लिए किसी भी अनजाने सोशल मीडिया लिंक को क्लिक करने से बचें. स्कैमर्स और हैकर्स सोशल मीडिया लिंक के जरिए ज्यादातर लोगों के साथ ठगी करते हैं. इसलिए लिंक पर क्लिक करने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
इसके अलावा किसी थर्ड पार्टी App को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने से बचना चाहिए. किसी भी App को स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग चेक जरूर करें. साथ ही App से रिलेटेड रिव्यू की भी जानकारी जरूर ले लें.
इसके अलावा किसी भी App को सारी परमिशन देने से बचें. किसी भी App को इंस्टॉल करने के बाद स्मार्टफोन पर कुछ परमिशन मांगी जाती है जैसे- लोकेशन, कॉन्टेक्ट लिस्ट, इत्यादि. अगर जरूरी हो तो ही परमिशन दें.
इसके अलावा किसी भी पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हैकर्स पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क के जरिए स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं.
अगर आपका फोन धीमा चल रहा है तो ये फोन हैक होने का संकेत हो सकता है. ये संकेत हो सकता है कि आपके फोन में मालवेयर आ गया है. ऐसे में आप एंटीवायरस का इस्तेमाल फोन में कर सकते है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़