Advertisement
trendingPhotos2553375
photoDetails1hindi

कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से की मुलाकात, करीना-करिश्मा ने मांगा ऑटोग्राफ; सैफ-रणबीर-आलिया भी दिखे साथ

Kapoor Family Met PM Narendra Modi: हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा परिवार कपूर खानदान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, सैफ अली खान सभी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार और निर्माता-निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती के खास मौके पर मंगलवार, 10 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसकी ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चलिए नजर डालते हैं इन शानदार तस्वीरों पर.

पीएम मोदी से मिला कपूर खानदान

1/6
पीएम मोदी से मिला कपूर खानदान

हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकार राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में कपूर फैमिली के तमाम सदस्य रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​और कुछ लोगों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे.  जिसकी ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और बेहद पसंद की जा रही हैं. सभी फोटो में पीएम मोदी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

कपूर फैमिली ने दिया पीए मोदी को न्योता

2/6
कपूर फैमिली ने दिया पीए मोदी को न्योता

कपूर फैमिली के एक करीबी सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, 'कपूर परिवार मंगलवार, 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी से मिला और उन्हें राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले राज कपूर फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया'. कपूर परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी फिल्म महोत्सव में शामिल होंगे. ये महोत्सव अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की 14 दिसंबर को मनाई जाने वाली 100वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. 

नीतू कपूर-करीना कपूर ने शेयर की फोटोज

3/6
नीतू कपूर-करीना कपूर ने शेयर की फोटोज

कपूर फैमिली के कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है. नीतू कपूर से लेकर करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी फोटो शेयर की हैं, जिनमें कपूर फैमिली पीएम मोदी से बात करती और उनके साथ कैमरा के लिए पोज देती नजर आ रही है. उनकी ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फोजो को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने एक बेहद लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा. 

करीना-करीश्मा ने पीएम मोदी से लिया ऑटोग्राफ

4/6
करीना-करीश्मा ने पीएम मोदी से लिया ऑटोग्राफ

कपूर फैमिली के सभी सदस्यों ने पीएम मोदी से साथ पोज दी. करीना कपूर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पीएम मोदी ने उनके दोनों बेटों टिम और जेह के नाम लिखकर ऑटोग्राफ दिया है. करिश्मा कपूर ने भी अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया. कपूर परिवार ने पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद किया. करीना ने इस मुलाकात को गर्व का पल बताया और लिखा कि राज कपूर की 100वीं जयंती पर आपका समर्थन और ध्यान मिलना हमारे लिए बहुत खास है. राज कपूर की फिल्मों की शानदार विरासत को इस महोत्सव में बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. 

नीतू कपूर ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

5/6
नीतू कपूर ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

नीतू कपूर ने पीएम मोदी के साथ फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारे लिए ये गर्व और खुशी का पल है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारे दादा, महान राज कपूर जी के असाधारण जीवन और विरासत को याद करने के लिए हमें आमंत्रित किया. श्री मोदी जी, इस खास मुलाकात के लिए आपका दिल से धन्यवाद. आपकी गर्मजोशी, ध्यान और इस मील के पत्थर को सेलिब्रेट करने में आपका समर्थन हमारे लिए बहुत खास था. राज कपूर जी की कला, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के 100 गौरवशाली सालों का जश्न मनाते हुए, हम उनकी स्थायी विरासत को नमन करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम गर्व के साथ उनके प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करते हुए, 'राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल' की घोषणा करते हैं. 13-15 दिसंबर 2024 | 10 फिल्में | 40 शहर | 135 सिनेमाघर. #100YearsOfRajKapoor'. 

महोत्सव में दिखाई जाएंगी कई यादगार फिल्में

6/6
महोत्सव में दिखाई जाएंगी कई यादगार फिल्में

बता दें, 13 से 15 दिसंबर तक 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में एक खास महोत्सव आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम राज कपूर के सिनेमा को समर्पित होगा और अब तक का सबसे बड़ा पुनरावलोकन माना जा रहा है. शताब्दी समारोह के दौरान दर्शक राज कपूर की शानदार फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से देखने का मौका पाएंगे. इस महोत्सव में उनकी हिट और यादगार फिल्मों जैसे 'आवारा' (1951), 'श्री 420' (1955), 'संगम' (1964), 'मेरा नाम जोकर' (1970) और बाकी कई फिल्मों को दिखाया जाएगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़