Abhishek Bachchan On Negativity Amid Divorce Rumours: अभिषेक बच्चन काफी समय से पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुद्दे पर न तो कोई बयान दिया है और न ही कोई रिएक्शन आया है. इस बीच अभिषेक की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वो इन तमाम तरह की अफवाहों पर कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कहा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया और फैंस भी कंफ्यूज होते नजर आ रहे हैं.
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के साथ-साथ कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. जिनमें उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शादी के 17 साल बात तलाक की अफवाहें और बेटी आराध्या के जन्मदिन की पार्टी में उनकी गैरमौजूदगी शामिल है, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल उठ रहे हैं. इन सभी खबरों के बीच अभिषेक अपनी फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार के साथ फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं और कई मुद्दों पर अपनी राय भी रख रहे हैं.
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान, अभिषेक बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ में 'नकारात्मकता' से निपटने के तरीके पर बात की. उन्होंने कहा कि वे चुनौतियों के बावजूद खुद से जुड़े रहते हैं और हमेशा अपनी सच्चाई पर कायम रहते हैं. नकारात्मकता से निपटने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हिंदी में एक शब्द है 'दृढ़ता'. हमें अपनी पहचान नहीं बदलनी चाहिए. हमें अपने मूल सिद्धांतों से समझौता नहीं करना चाहिए. हमें बदलाव और विकास के लिए तैयार रहना चाहिए'.
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अपने असली मूल्यों को नहीं छोड़ना चाहिए. मैं मानता हूं, 'जब बुरा अपनी बुराई न छोड़े तो अच्छे अपने अच्छाई क्यों छोड़े?' मैं वही इंसान हूं जो मैं हूं. मैं सकारात्मक सोचता हूं और नकारात्मकता पर ध्यान नहीं दे सकता, क्योंकि इससे आपको घेर लिया जाता है'. 'आई वांट टू टॉक' एक्टर ने अपनी पहचान और विश्वास के लिए सच्चे रहने की अहमियत पर बात की. उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, एक आदमी के तौर पर आप कौन हैं? आप किसके लिए खड़े हैं? अगर मैं अपने विचारों में बदलता रहूं'.
उन्होंने आगे कहा, 'लोग मुझे एक मजबूत इंसान नहीं मानेंगे. इसलिए, मेरी कुछ बातें हमेशा एक जैसी रहती हैं'. साथ ही उन्होंने मुश्किल समय में उम्मीद और सकारात्मकता ढूंढने के अपने तरीके के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जब आपको बादलों के बीच चांदी की चमक या सूरज की किरण दिखे, तो उसे पकड़ें. ये आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. लोगों के लिए नकारात्मकता और अंधकार में फंसना आसान होता है, लेकिन चाहे कितनी भी मुश्किलें हों, हमेशा उम्मीद की एक किरण जरूर ढूंढें'.
अभिषेक और ऐश्वर्या के बेहद ही कम फैंस ये जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात 2000 में हुई थी. उस समय ऐश्वर्या फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं और अभिषेक फिल्म 'मृत्युदाता' की प्रोडक्शन टीम का हिस्सा थे. इसके बाद दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2007 को शादी कर ली. शादी के 4 साल बाद 2011 में दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया. अब अफवाहों की मानें तो, दोनों के रिश्तों में कुछ खटास आ गई है और दोनों शादी के 17 साल बाद अलग होने की सोच रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़