Advertisement
trendingPhotos2619023
photoDetails1hindi

Top 5 Alternatives of Galaxy S25 Ultra: लाख से पार खर्च ही करने हैं तो बुरे नहीं ये 5 Smartphone

Top 5 Samsung Galaxy S25 Ultra Alternatives: सैमसंग ने Galaxy S25 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी सैमसंग ने डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है. सीरीज का टॉप एंड फोन Galaxy S25 Ultra का पिछला कैमरा मॉड्यूल वैसा ही है. फोन की शुरुआती कीमत 1,29,999 (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) है. अगर आपका बजट लाख रुपये से ज्यादा है और और भी ऑप्शन्स देख रहे हैं तो हम आपके लिए 2025 के 5 बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेकर आए हैं जो परफॉर्मेंस और फीचर्स में शानदार हैं. इनमें गूगल, एप्पल, वीवो और अन्य ब्रांड्स के विकल्प शामिल हैं.

 

1. iPhone 16 Pro Max (₹1,44,900)

1/5
1. iPhone 16 Pro Max (₹1,44,900)

iPhone 16 Pro Max सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का एक बड़ा कॉम्पिटीशन है. इसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और यह नए A18 प्रो चिप के साथ आता है. यह चिप पिछली पीढ़ी के मुकाबले जबरदस्त प्रदर्शन देता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. इसके अलावा Apple Intelligence फीचर्स, जो गैलेक्सी AI को टक्कर देते हैं. iPhone 16 Pro Max प्रीमियम सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.

2. Google Pixel 9 Pro XL (₹1,24,999)

2/5
2. Google Pixel 9 Pro XL (₹1,24,999)

Google Pixel 9 Pro XL 2025 का एक और पॉपुलर फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. यह एडवांस कैमरा और AI फीचर्स के लिए जाना जाता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP वाइड-एंगल, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) मिलता है.  इसमें Samsung के गैलेक्सी AI से मेल खाते AI फीचर्स मिलते हैं.

3. Vivo X200 Pro (₹94,000)

3/5
3. Vivo X200 Pro (₹94,000)

Vivo X200 Pro अपने कैमरा फीचर्स के लिए चर्चा में है. यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 200MP टेलीफोटो कैमरा (Zeiss APO तकनीक के साथ) लेकर आया है. यह फोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है. 

4. Oppo Find X8 Pro (₹99,999)

4/5
4. Oppo Find X8 Pro (₹99,999)

Oppo Find X8 Pro एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. मुख्य फीचर्स की बात करें तो क्वाड कैमरा सेटअप: 50MP मुख्य कैमरा, 50MP वाइड-एंगल, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-टेलीफोटो और MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर और iPhone 16 जैसे कैमरा कंट्रोल बटन.

5. OnePlus 13 (₹70,000 के आस-पास)

5/5
5. OnePlus 13 (₹70,000 के आस-पास)

OnePlus 13 फीचर्स के मामले में Samsung Galaxy S25 Ultra को टक्कर देता है. इस बार कंपनी ने इसका डिजाइन भी थोड़ा चेंज किया है. इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलता है. इसमें वीगन लेदर रियर पैनल मिलता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़