वैसे तो बॉलीवुड में कई स्टार्स की लवस्टोरी ऐसी है जो हैरान कर देती है. किसी का नाम दो एक्टर से जुड़ा तो किसी का 3 एक्टर से मगर एक हसीना ऐसी हैं जिनका अफेयर 6 लोगों से रहा. लेकिन अंत में दिल आया उसपर जो खुद तलाकशुदा था. चलिए बताते हैं इस खूबसूरत हसीना से.
क्या आपने पहचाना ये हसीना कौन है? अब ये 45 साल की हो गई हैं. जिन्होंने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया है. इनकी हॉरर फिल्मों की भी काफी चर्चा रही है. अगर आपने अभी भी नहीं पहचाना तो चलिए हम बताते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि बिपाशा बसु हैं. 7 जनवरी 1979 में जन्मी बिपाशा बसु की चलिए बताते हैं अफेयर, नेटवर्थ, पति और करियर को लेकर रोचक बातें.
वैसे तो बिपाशा बसु का जन्म दिल्ली में हुआ लेकिन वह बंगाली परिवार से आती हैं. उनकी परवरिश भी कोलकाता में हुईं. एक्ट्रेस के पिता के सिविल इंजीनियर तो मां होममेकर है. उनकी एक छोटी बहन विजेता है तो एक बड़ी बहन बिदिशा है. बिपाशा के नाम का मतलब होता है डीप, डार्क और ख्वाहिश.
पढ़ाई पूरी करने के बाद बिपाशा बसु मॉडलिंग में आईं. कुछ कंपीटिशन में उन्होंने जीत भी हासिल की. वह 'सुपरमॉडल ऑफ द वर्ल्ड' में इंडिया का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. बस मॉडलिंग करते करते वह फिल्मों में आ गईं. एक कार्यक्रम में विनोद खन्ना ने उन्हें देखा तो बेटे अक्षय खन्ना के साथ हिमालय पुत्र में कास्ट करने की चाहत बयां की लेकिन तब बिपाशा ने वो ऑफर ठुकरा दिया था. फिर उन्हें मिली आखिरी मुगल नाम की फिल्म लेकिन ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई. इसके बाद उन्होंने अजनबी फिल्म से डेब्यू किया. आगे चलकर उन्होंने राज, मेरे यार की शादी है, चोर मचाए शोर से लेकर गुनाह, जिस्म, जमीन, ऐतबार जैसी फिल्मों में काम किया.
बिपाशा बसु की इमेज बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर भी उबरी. उनका ग्लैमरस अंदाज खूब छाया. यही वजह है कि जब वह आइटम गर्ल के रूप में आईं तो भी उन्होंने धूम मचा दी. इश्क दी गल्ली विच नो एंट्री, बीड़ी जलाई ले जिगर से पिया, पिया के बाजार में, हो गई टुन (प्लेयर्स), आ देखें जरा से लेकर आ जा मैं सिखा दूं प्यार की भाषा, लकी बॉय नमक इश्क का जैसी तमाम सॉन्ग सुपरहिट रहे. जहां बिपाशा ने अपने ग्लैमरस अंदाज और जबरदस्त डांस से खूब इंप्रेस किया.
करियर के साथ साथ बिपाशा बसु की लवलाइफ भी काफी चर्चा में रही. उनका नाम करियर में कई के साथ जुड़ा. सबसे पहला नाम मिलिंद सोमन के साथ जुड़ा. फिर बिपाशा और डिनो मोरिया का भी तगड़ा अफेयर रहा. लेकिन 2002 में दोनों अलग हो गए. ऐसे ही जॉन अब्राहम और बिपाशा का रिलेशनशिप भी काफी सुर्खियों में रहा था. दोनों ने 9 साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ता रखा लेकिन भी ब्रेकअप हो गया. आगे चलकर उनका नाम राणा दग्गुबाती, हरमन बवेजा से लेकर सैफ तक से भी जुड़ चुका है.
खैर इन सब अफेयर की चर्चा के बीच बिपाशा ने साल 2016 में घर बसा लिया. उन्होंने टीवी एक्टर से बॉलीवुड एक्टर बने करण सिंह ग्रोवर संग सात फेरे लिए. करण पहले से तलाकशुदा थे. करण सिंह ग्रोवर की पहली पत्नी श्रद्धा निगम (2008-2009) हैं तो दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट (2012-2016) हैं.
बिपाशा अब एक बेटी की मां बन चुकी हैं और अभी फिलहाल वह फैमिली पर फोकस कर रही हैं. वैसे वह एक फिल्म के 2-3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा बसु के मुंबई में दो घर है तो एक कोलकाता में भी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिपाशा की नेटवर्थ 110 करोड़ रुपये (अपुष्ट आंकड़ा) है. कहते हैं कि वह पति से ज्यादा रईस हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़